क्यों जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी, क्या मांग कर रहे हैं? पढ़िए पूरी खबर

Why is PM Modi's brother Prahlad Modi sitting on a dharna at Jantar Mantar, what is he demanding, read the full news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी अपने संगठन की की मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए। वह ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन (AIFPSDF) के उपाध्यक्ष हैं। प्रह्लाद के साथ संगठन के कई अन्य सदस्य भी हाथों में पोस्टर लेकर जंतर मंतर पर नारे लगाते दिखे। AIFPSDF के अध्यक्ष बिस्वंभर बसु ने कहा है कि अपनी नौसूत्रीय मांगों को लेकर वे प्रधानमंत्री को ज्ञापन देंगे। उन्होंने कहा कि बुधवार को वे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से भी मिलने वाले हैं। 

'पश्चिम बंगाल मॉडल' लागू करने की मांग


AIFPSDF की मांग है कि फेयर प्राइस शॉप पर अगर चावल, गेहूं, चीनी के साथ खाने के तेल और दालों का भी नुकसान होता है तो मुआवजा मिलना चाहिए। मांग है कि मुफ्त राशन वितरण के 'पश्चिम बंगाल राशन मॉडल' को  पूरे देश में लागू किया जाए। इसके अलावा संगठन की मांग है कि जम्मू-कश्मीर समेत सभी राज्यों बकाया मार्जिन का भुगतान जल्द कर दिया जाए। 

दिल्ली के पटेल नगर में दो बसों की जोरदार टक्कर, हादसे में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के 24 मजदूर हुए घायल

बसु ने बताया, हमारी यह भी मांग है कि फेयर प्राइस शॉप से ही खाने के तेल, दालों और एलपीजी गैस की सप्लाई होनी चाहिए। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों को फेयर प्राइस डीलर्स को चावल और गेहूं की सीधी खरीद का भी अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीएमसी सांसद सौगता रॉय ने भी संसद में उनकी मांगें उठाई थीं। 

राशन की दुकान चलाते हैं पीएम मोदी के भाई


बता दें कि प्रह्लाद मोदी राशन की दुकान चलाते हैं। उनका कहना है कि राशन डीलरों की मांगों को स्वीकार नहीं किया जा रहा है। उनका कहना है कि राशन डीलरों को जो कमीशन मिल रहा है वह बहुत ही कम है और उनकी तरफ सरकार का ध्यान नहीं है। 

प्रह्लाद मोदी ने कहा, संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री मोदी को ज्ञापन सौंपेगा। इसमें हमारे जीवनयापन के लिए जरूरी कुछ मांगें शामिल हैं। हालिया महंगाई को देखते हुए 20 पैसे प्रति किलोग्राम के मार्जिन को बढ़ाना एक मजाक ही कहा जा सकता है। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि हमें राहत दे और इन वित्तीय समस्याओं का निवारण करे। उन्होंने कहा कि संगठन बुधवार को एक राष्टारीय कार्यकारिणी की बैठक करेगा और इसके बाद आगे के कदम पर फैसला होगा। 
 

Share this story