Noida News: नोएडा में जगुआर कार में लाल बत्ती लगाकर सड़काें पर घूम रहे दो रईसजादे, वीडियो वायरल

नोएडा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि रईसजादे लग्जरी गाड़ी जगुआर पर खुलेआम लाल बत्ती लगाकर घूम रहे हैं। इन रईसजादों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। यह मामला नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। जगुआर गाड़ी की नंबर प्लेट के आधार पर मालिक की पहचान कर ली गई है और अब इसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Delhi Alipur Hadsa: दिल्ली के अलीपुर में दीवार गिरने से दबे कई मजदूर; 5 मजदूरों की मौत
एक्शन लेने की तैयारी में पुलिस
सोशल मीडिया पर हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक सफेद रंग की जगुआर की छत पर लाल बत्ती लगी हुई है। गाड़ी में दो युवक ही बैठे हुए हैं। यह दोनों रईसजादे गाड़ी में बैठकर स्टाइल मार रहे हैं। लग्जरी गाड़ी का नंबर UP16 CQ 4344 है। यह वीडियो नोएडा और ग्रेटर नोएडा के ग्रुपों में काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है।
फेमस होने के लिए रईसजादे कानून की उड़ा रहे धज्जियां , जैगवार लग्जरी कार पर लाल बत्ती लगाकर गाड़ी से नोटो गड्डियां देने का वीडियो वायरल ।
— UP News (@UPNewsInfo) July 15, 2022
वायरल वीडियो नोएडा क्षेत्र का बताया जा रहा। @noidapolice @Uppolice @noidatraffic @uptrafficpolice pic.twitter.com/Cx1d5EslWo
सोशल मीडिया पर कार्रवाई की मांग
लोगों ने टि्वट के जरिए इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रही है। लोगों का कहना है कि ऐसे दबंग लोगों को जेल भेजना चाहिए, जो लोगों को डराने का काम कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसी गाड़ी को सीज कर देना चाहिए।
पहले आ चुके मामले
नोएडा में लाल बत्ती लगाकर चलने का ये पहला ही मामला सामने आया है। इससे पहले स्टंट के मामले लगातार आ रहे थे। पुलिस ने स्टंट बाजों को जेल भेजकर इन पर शिकंजा कसा है।