Noida News: नोएडा में जगुआर कार में लाल बत्ती लगाकर सड़काें पर घूम रहे दो रईसजादे, वीडियो वायरल

Two nobles roaming on the roads with red beacons in Jaguar car in Noida, video viral

नोएडा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि रईसजादे लग्जरी गाड़ी जगुआर पर खुलेआम लाल बत्ती लगाकर घूम रहे हैं। इन रईसजादों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। यह मामला नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। जगुआर गाड़ी की नंबर प्लेट के आधार पर मालिक की पहचान कर ली गई है और अब इसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Delhi Alipur Hadsa: दिल्ली के अलीपुर में दीवार गिरने से दबे कई मजदूर; 5 मजदूरों की मौत

 

एक्शन लेने की तैयारी में पुलिस

सोशल मीडिया पर हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक सफेद रंग की जगुआर की छत पर लाल बत्ती लगी हुई है। गाड़ी में दो युवक ही बैठे हुए हैं। यह दोनों रईसजादे गाड़ी में बैठकर स्टाइल मार रहे हैं। लग्जरी गाड़ी का नंबर UP16 CQ 4344 है। यह वीडियो नोएडा और ग्रेटर नोएडा के ग्रुपों में काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है।


सोशल मीडिया पर कार्रवाई की मांग


लोगों ने टि्वट के जरिए इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रही है। लोगों का कहना है कि ऐसे दबंग लोगों को जेल भेजना चाहिए, जो लोगों को डराने का काम कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसी गाड़ी को सीज कर देना चाहिए।

पहले आ चुके मामले


नोएडा में लाल बत्ती लगाकर चलने का ये पहला ही मामला सामने आया है। इससे पहले स्टंट के मामले लगातार आ रहे थे। पुलिस ने स्टंट बाजों को जेल भेजकर इन पर शिकंजा कसा है।

Share this story