Delhi में दर्दनाक हादसा, ट्यूशन जा रहीं 2 छात्राओं को तेज रफ्तार कार ने कुचला; मौत

Tragic accident in Delhi, 2 girl students going to tuition were crushed by a speeding car; Death

Delhi News: राजधानी दिल्ली के पीरागढ़ी में रोहतक रोड पार करते समय एक कार की चपेट में आने से दो छात्राओं की मौत हो गई. हादसे के समय दोनों छात्राएं ट्यूशन पढ़ने जा रही थीं. तभी एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को कुचल दिया. आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक छात्रा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरी ने बीते मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस ने बताया कि दोनों छात्राओं की पहचान वंशिका मिश्रा और मानवी के तौर पर हुई है. दोनों 14 साल की थीं और पीरागढ़ी गांव स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में पढ़ती थीं. पुलिस के मुताबिक, हादसा बीते रविवार को उस समय हुआ, जब दोनों लड़कियां शाम करीब चार बजे पीरागढ़ी गांव में ट्यूशन के लिए जा रही थीं. जब वे मेट्रो पिलर नंबर 294 के निकट रोहतक रोड पार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. कार नांगलोई निवासी अरुण शर्मा चला रहा था.

इलाज के दौरान दूसरी छात्रा की भी मौत


पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल दोनों लड़कियों को पुष्पांजलि अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बालाजी एक्शन अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में मानवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और वेंटिलेटर न मिलने के कारण वंशिका मिश्रा को महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को किया गिरफ्तार


पुलिस उपायुक्त हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी कार चालक अरुण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 और 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं मृतक छात्राओं के परिवारों ने इस तरह के हादसों को रोकने के लिए फुटओवर ब्रिज और रेड लाइट लगाने की मांग की. साथ ही आम आदमी पार्टी के विधायक के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. मृतक छात्रा मानवी के परिवार में उसके माता-पिता और भाई अर्पित (19) हैं. पिता धनवीर किसान हैं. मानवी का परिवार उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का रहने वाला है. परिवार ने कहा कि मानवी आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी और स्कूल के बाद यूपीएससी परीक्षाओं के लिए पढ़ाई शुरू करने की योजना बना रही थी.

Share this story