बारिश के कारण ट्रैफिक पुलिस ने इन जगहों से न जाने की दी सलाह, जलभराव से DND सहित कई इलाकों में भारी जाम

Traffic police advised not to go from these places due to rain, heavy jam in many areas including DND due to waterlogging

दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार से कभी हल्की तो की झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कई और दिन ऐसे ही बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। शनिवार सुबह से हो रही बारिश से दिल्ली एनसीआर में जगह जगह सड़क पर हुए जलभराव ने समस्या बढ़ा दी है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद में अब ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है। दिल्ली नोएडा लिंक रोड पर भी भारी जाम लगा हुआ है।

दिल्ली में ट्रैफिक जाम को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है ताकि इन जगहों से जाम की स्थिति से बचा जा सके। ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया कि न्यू रोहतक रोड पर आनंद पर्वत लाल बत्ती के पास जलभराव के कारण जखीरा से आनंद पर्वत की ओर जाने वाले कैरिजवे में यातायात प्रभावित है। उन्होंने यात्रियों को जाम से बचने के लिए यहां से न जाने की सलाह दी है।

लोग कर रहे ट्वीट


शहर में कुछ जगहों पर भारी यातायात के बारे में लोगों ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को ट्वीट कर अपडेट बताया। जखीरा फ्लाईओवर पर भी भारी ट्रैफिक जाम है। नजफगढ़ रोड पर बहादुरगढ़ और रिंग रोड पर राजा गार्डन चौक से धौला कुआं लूप तक भी जाम की स्थिति बनी हुई है।

यहां भी लगा जाम


एक यात्री ने ट्वीट किया कि धौला कुआं खंड पर नारायणा से मोती बाग की ओर ट्रैफिक जाम की वजह से वाहन धीरे धीरे चल रहे हैं। एक अन्य यात्री ने कहा कि पंजाबी बाग चौक पर लाल बत्ती काम नहीं कर रही थी और बारिश और जलभराव के कारण भारी ट्रैफिक जाम है।

धीरे धीरे चल रहा यातायात


उनमें से कुछ ने कहा कि आनंद विहार, लाल किला, माथुर रोड और छावला क्षेत्रों के पास यातायात धीरे चल रहा है। आजाद बाजार रेड लाइट चौक पर भी जाम लगा हुआ है।

ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शहर में यातायात सुचारू रूप से चलाने के लिए पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को जाम वाली जगहों पर तैनात किया गया है। एक अन्य यूजर ने कहा कि नेशनल हाईवे-8 पर गुड़गांव बॉर्डर से दिल्ली की ओर ट्रैफिक भारी था। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार के बाद रविवार को भी सामान्य बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है।

Share this story