Delhi NCR में इस खतरनाक बीमारी ने मचाया हड़कंप, बढ़ने लगी है डॉक्टरों की चिंता

Black Fungul Infection found in Ghaziabad: दुनियाभर में कोरोना वारयस से संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर से इजाफा होने लगा है. बढ़ते कोरोना के मामलों ने लोगों के बीच खौफ का माहौल बना दिया है. देश में भी आए दिन इसके सैकड़ों मामले देखे जा रहे हैं. इस बार बढ़ते कोरोना मामलों के लिए ओमिक्रॉन के नए वरिएंट BF.7 को जिम्मेदार बताया जा रहा है. चीन में हजारों की संख्या में BF.7 वेरिएंट के केस दर्ज किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के नजदीक गाजियाबाद में कोरोना के अलावा एक और बीमारी ने लोगों के बीच दहशत का माहौल बना दिया है. गाजियाबाद के हर्ष हॉस्पिटल में इलाज कराने आए एक मरीज में ब्लैक फंगस के साथ व्हाइट फंगस के संक्रमण की पुष्टि की गई है. 55 साल के मरीज का इलाज डॉक्टरों की खास देखरेख में किया जा रहा है.
पहले भी कहर बरपा चुका है ब्लैक फंगल इंफेक्शन ?
आपको याद होगा कि कोविड की दूसरी लहर के बीच डॉक्टरों के पास ऐसे कई मामले आएं जब मरीज में आंखों से जुड़ी बीमारी दर्ज की गई. सबसे पहले ब्लैक फंगस फिर व्हाइट फंगस और उसके बाद येलो फंगल इंफेक्शन के कई मामले दर्ज किए गए. एक्सपर्ट्स की मानें तो कोविड के दौरान स्टोरॉयड की अधिक मात्रा लेने की वजह से ब्लैक फंगस ने लोगों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा दूसरे एक्सपर्ट्स का कहना है कि उन मरीजों को इसका ज्यादा खतरा होता है जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए है.
ब्लैक फंगल इंफेक्शन के लक्षण
इस संक्रमण के चपेट में आने से मरीजों के साइनस, फेफड़े, त्वचा और दिमाग को ज्यादा खतरा होता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो इसके लक्षण मरीज के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन आमतौर पर इसके संक्रमण में मरीजों के आंखों में दर्द, खांसी, आंख की रोशनी कम होना, बुखार, छाती में दर्द, सांस फूलना, साइनस कंजेशन, मल में खून आना और सिरदर्द शामिल है. इसके अलावा मरीज के मुंह और नाक के अंदर काले निशान भी हो जाते हैं.