Delhi-NCR में प्रदूषण की स्थिति ‘खराब’, Noida में अगले तीन दिन रहें बेहद सावधान

The pollution situation in Delhi-NCR is 'bad', be very careful in Noida for the next three days

Delhi-NCR Air Pollution Update: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अभी भी प्रदूषण (Pollution) का प्रकोप जारी है। साथ ही आगामी दिनों में अभी स्थिति और खराब होने की आशंका जताई गई है। SAFAR के मुताबिक बुधवार को नोएडा में AQI 220, ग्रेटर नोएडा में AQI 234 और गाजियाबाद में AQI 218 दर्ज किया गया था। इनमें से नोएडा खराब स्थिति में था।

दिल्ली-एनसीआर का कुल AQI ‘खराब’


सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) की ओर से आए डाटा के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में कुल मिलाकर AQI ‘खराब’ श्रेणी में है। हालांकि यह भी कहा गया है कि अगले दो दिनों तक हवाएं 14 -18 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी।

इसके कारण गुरुवार और शुक्रवार को ये हवाएं पराली जलने वाले क्षेत्रों से प्रदूषण को लाने का काम कर सकती हैं। जबकि स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक एक्यूआई अगले तीन दिनों के लिए ‘खराब’ या ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आ सकता है। बता दें कि कुछ दिनों तक नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में रहा था।

हवाओं के कारण तापमान में आई कमी


नोएडा-गाजियाबाद में बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 29 डिग्री सेल्सियस और 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कई स्थानों पर सुबह कोहरा और फिर बाद में मौसम साफ रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार नोएडा में 20 नवंबर तक मौसम की यही स्थिति रहने का अनुमान है। गाजियाबाद का न्यूनतम और अधिकतम तापमान अगले तीन दिनों तक सुबह कोहरे के साथ 14 डिग्री और दिन निकलने के बाद 28 डिग्री तक रहेगा।

Greater Noida News: 4 करोड़ मुआवजे के बंटवारे को लेकर बड़े भाई की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

प्रदूषण में पराली के धुएं की भी हिस्सेदारी


एजेंसी के मुताबिक दिल्ली का एक्यूआई बुधवार को भी ‘खराब’ श्रेणी में रहा। हालांकि शहर में पराली का धुंआ आने के बाद यह स्थिति हुई है। साथ ही उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण प्रदूषण में थोड़ी कमी देखी गई है। बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 264 दर्ज किया गया। SAFAR के मुताबिक शहर के पीएम2.5 में पराली जलाने से हुए प्रदूषम की हिस्सेदारी 4 फीसदी रही।

Share this story