Delhi Rains: दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश, तापमान में आई गिरावट

Delhi Rains: मालूम हो कि बीते कई दिनों से दिल्ली के लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में बारिश ने उन्हें काफी राहत दी है। मौसम विभाग ने कहा है कि सिर्फ आज ही नहीं, बल्कि अगले कुछ दिनों तक लगातार दिल्ली में बारिश के अनुमान हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आस-पास के इलाकों में बादल बरसने के साथ ठंडी हवा चल रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है. IMD ने दिल्ली के अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज (शनिवार), 16 जुलाई को बारिश होने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दादरी, झज्जर, फरुखनगर, पलवल, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा), हापुड़, स्याना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, शिकारपुर, खुर्जा, जट्टारी, खैर, अलीगढ़, हाथरस और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश होने की संभावना है.
राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साथ आम आदमी पार्टी, यशवंत सिन्हा को समर्थन का ऐलान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज, 16 जुलाई को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही संभावना जताई थी कि शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही आसमान में बादल छाए रहेंगे.
Burst of Rains in Various parts of #Delhi #Noida #Faridabad #Gurgaon #Rohtak. #DelhiRains pic.twitter.com/Na1N9ivmne
— Weatherman Navdeep Dahiya (@navdeepdahiya55) July 16, 2022
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में 17 जुलाई को भी हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. वहीं, 19 और 20 जुलाई को भी बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम पारा 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.