Delhi Airport पर अब नहीं होगी यात्रियों को परेशानी, CISF स्टाफ बढ़ाने को लेकर आज होगा बड़ा फैसला

दिल्ली एयरपोर्ट पर अब नहीं होगी यात्रियों को परेशानी, CISF स्टाफ बढ़ाने को लेकर आज होगा बड़ा फैसला

दिल्ली एयरपोर्ट पर इन दिनों यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय यहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के अतिरिक्त 1,200 कर्मियों को तैनात करेगा। आपको बता दें कि यहां पहले से 5,000 से अधिक कर्मियों की तैनाती है। यात्रियों की तेजी से सुरक्षा जांच सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने यह फैसला किया है। आपको बता दें कि छुट्टियों के मौसम के कारण यहां काफी भीड़ देखने को मिल रही है।

एनडीटीवी ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा कि गृह सचिव द्वारा कई दिनों की शिकायतों के बाद बुलाई गई बैठक में इसको लेकर निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल यात्रियों को फ्लाइट में सवार होने से पहले चेक-इन प्रक्रिया को पूरा करने में चार घंटे से अधिक का समय लग रहा है। कई यात्रियों के फ्लाइट छूटने की बात भी सामने आई है।

एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF के पास है। 

इससे एक दिन पहले नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा था कि उन्हें बताया गया है कि सीआईएसएफ कर्मियों की एयरपोर्ट पर कोई कमी नहीं है। भीड़ बढ़ने के कारण वेटिंग टाइम बढ़ गया है। उन्होंने इसे एक ऑपरेशनल इश्यू करार दिया। उन्होंने कहा कि किसी ने इस भीड़ की उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि सीआईएसएफ की तैनाती भी बढ़ाई जा सकती है।

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा लाइनों पर प्रतीक्षा समय घटकर चार मिनट हो गया है। यह पिछले तीन हफ्तों में एक घंटे से अधिक तक जा रहा था।

Share this story