Noida News: नोएडा पुलिस ने हिरासत में लिए 14 चीनी नागरिक: 2020 में एक्सपायर हो गया था वीजा, भेजे गए डिटेंशन सेंटर

Noida Police detained 14 Chinese citizens: Visa had expired in 2020, sent to detention center

Noida News: नोएडा में थाना सेक्टर 49 क्षेत्र में रह रहे 14 चीनी नागरिकों को एलआईयू द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से हिरासत में लेकर डिटेंशन सेंटर भेजा गया है। इस सभी का बिजनेस वीजा 2020 में एक्सपायर हो गया था। ये सभी लोग फेज-2 थाना क्षेत्र में एक मोबाइल कंपनी में काम कर रहे थे।

समुद्र की लहरों के बीच सेल्फी, कईयों को बहा ले गई समुद्री लहर, वीडियो देख सहम जाएंगे आप

डिपोटेशन के लिए भेजा गया डिटेंशन सेंटर


इसमें 13 पुरूष व 01 महिला है। इन सभी को डिटेंशन सेंटर दिल्ली भेज दिया गया है। इन लोगों ने दोबारा से वीजा के लिए अप्लाई किया था लेकिन इसे रिजेक्ट कर दिया गया था। जांच में इन सभी के पासपोर्ट सही पाए गए।

ग्रेटरनोएडा में पकड़े गए चीनी के बाद हुए एलर्ट


हाल ही में ग्रेटर नोएडा में चीनी नागरिक के पकड़े जाने के बाद ही नोएडा का एलआईयू विभाग अलर्ट पर आया है। जांच पड़ताल के बाद पता चला कि नोएडा के फेज-2 में 14 चीनी नागरिक रह रहे है। जिनका वीजा 2020 से समाप्त हो गया है। डीसीपी नोएडा जोन राजेश एस ने बताया कि इनका ग्रेटर नोएडा में पकड़े गए चीनी नागरिक मामले से कोई लेना देना नहीं है। ये पूरा अलग मामला है इन सभी वापस भेजा जा रहा है।

हिरासत में लिये गये चीनी नागरिक


जुनहुई यिन, चुनल्यू गोंग, होंगलिन की, शिलांग गैंग, जिंथाओं झैंग, फियान तंग (महिला), टेन यंग, जियाओगैंग जाहो, यिंगली झैंग, झी ल्यू, ताऊ वांग, दाउ लिन झैंग, जिआक्सियो पैन, हाँग यनजी

Share this story