नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-74 स्थित ग्रांड अजनारा हेरीटेज सोसाइटी में फ्लैट , दुकान, जिम और बिल्डर आफिस किया सील

Noida News: नोएडा में सोसाइटी के लोगों की समस्या का समाधान नहीं करने पर बुधवार को नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-74 स्थित ग्रांड अजनारा हेरीटेज सोसाइटी में सीलिंग की कार्रवाई की। यहां पर दो फ्लैट, चार दुकान, जिम व बिल्डर के मार्केटिंग ऑफिस को सील किया।सोसाइटी के एओए ने बताया कि पूरी मेनटीनेंस के साथ बिल्डर की ओर से सोसाइटी को हैंडओवर की मांग की जा रही थी लेकिन बिल्डर अनदेखी कर रहा था।
Noida Encounter News: नोएडा सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने एनकाउंटर बदमाश सोनू और भरत किया गिरफ्तार, 450 वारदात को दे चुके हैं अंजाम
इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण व डीएम से भी एओए ने शिकायत की। प्राधिकरण की ओर से कई नोटिस जारी किए गए लेकिन कुछ नहीं हुआ। उल्टे बिल्डर ने बकाया होने को लेकर फ्लैट खरीदारों को परेशान करना शुरू कर दिया।एओए की शिकायत पर बुधवार को नोएडा प्राधिकरण की वर्क सर्किल व नियोजन विभाग की टीम ने सोसाइटी पहुंचकर सीलिंग की कार्रवाई की।
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि सोसाइटी के के टावर में बने 2 फ्लैट, 4 दुकान, जिम , कम्यूनिटी सेंटर में बनी थेरेपी, गेट नंबर एक के पास बने मार्केटिंग ऑफिस सील किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि जब तक बिल्डर एओए को सोसाइटी का हैंडओवर नहीं करता तब तक सीलिंग नहीं हटेगी।