Gaffar Market Fire: दिल्ली के करोल बाग के गफ्फार मार्केट में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की कई गाड़ियां

Gaffar Market Fire : दिल्ली के करोल बाग के गफ्फार बाजार(Gaffar Market Fire) में रविवार को भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। दिल्ली दमकल सेवा का कहना है कि दमकल की कुल 39 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में कोई फंसा या घायल नहीं हुआ है।
39 गाड़ियों को मौके पर
मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में रविवार तड़के एक जूता बाजार में भीषण आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, 'करोल बाग के गफ्फार में एक जूता बाजार से सुबह चार बजकर 16 मिनट पर एक गंभीर आग लगने की सूचना मिली, जिस पर दमकल की 39 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।'
Massive fire broke out in #Ghaffar Market of #KarolBagh, Delhi, many fire tenders reached the spot#ghaffarmarketfire pic.twitter.com/vGp6rETrnY
— city andolan (@city_andolan) June 12, 2022
आग लगने की वजह का नहीं चल सका पता
अतुल गर्ग ने कहा कि कोई भी फंसा नहीं है और न ही कोई घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि आग किस वजह से लगी, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।