Kidney Racket: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा किडनी रैकेट का एक और आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

दक्षिण जिले की हौजखास थाना पुलिस ने किडनी रैकेट (Kidney Racket) में एक और आरोपी डॉक्टर (Doctor Arrest) को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रोहिणी निवासी डॉ. प्रियांश शर्मा उर्फ समीर(34) के रूप में हुई है। आरोपी गोहाना, सोनीपत स्थित अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट करता था व कुलदीप की सहायता करता था। ये रैकेट के मास्टरमाइंट कुलदीप राय उर्फ केडी के साथ शुरू से काम कर रहा था।आरोपी उत्तम नगर स्थित एक प्रतिष्ठित अस्पताल में डॉक्टर है। हौजखास पुलिस ने उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। किडनी रैकेट मामले में डॉक्टर की गिरफ्तारी के साथ कुल 11 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में बाइक आने से बच्चा समेत महिला की मौत
दक्षिण जिला डीसीपी बेनीटा मेरी जैकर ने बताया कि आरोपी डॉ. प्रियांश शर्मा को 2 व 3 जून की रात रोहिणी से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वर्ष 2007 से लेकर 2013 तक राममुरती, बरेली से एमबीबीएस और वर्ष 2015 से 2018 तक एमएस की पढ़ाई सफई, इटावा यूपी से पूरी की। इस समय वह उत्तम नगर के पास स्थित एक अस्पताल में डॉक्टर है।
ITBP Recruitment 2022 : आईटीबीपी में हवलदार के 248 पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सर्जन डॉ. प्रियांश शर्मा शुरू से ही किडनी सरगना कुलदीप के साथ काम कर रहा है। ये रैकेट अक्तूबर-नवंबर, 2021 से चल रहा है। आरोपी डॉ. प्रियांश शर्मा ऑपरेशन थियेटर में किडनी ट्रांसप्लांट में कुलदीप का साथ देता था व सहायता करता था।
Delhi Airport : विमानों के पास पुशबैक वाहन में आग लगने से एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी; देखें VIDEO
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी डॉक्टर गोहना, सोनीपत में अभी तक जो करीब 15 किडनी ट्रांसप्लांट हुई हैं उन सबमें शामिल रहा है। आरोपी डॉक्टर ने पूछताछ में खुलासा किया है कि एक किडनी ट्रांसप्लांट के कुलदीप उसे एक लाख रुपये देता था। सभी पैसा उसे कैश में दिया जाता था।
शुरू में कुलदीप ने उसे पैसे का लालच दिया था। पैसे के लालच में वह कुलदीप के साथ काम करने लगा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार किडनी रैकेट मामले में अभी काफी लोग फरार हैं। आरोपियों को पकडने के लिए पुलिस टीमें दिल्ली, हरियाणा, यूपी व एनसीआर में दबिश दे रही है।