Jahangirpuri Violence : बिना इजाजत निकाली गई थी शोभायात्रा, बजरंग दल और विहिप पर FIR

जहांगीरपुरी हिंसा : बिना इजाजत निकाली गई थी शोभायात्रा, बजरंग दल और विहिप पर FIR

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के संबंध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करते हुए विहिप के एक सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा गिरफ्तार किया है। इस हिंसा के मामले में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने आज एक टीवी चैनल से बात करते हुए बताया था कि हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी में निकाली गई शोभायात्रा के लिए पुलिस से इजाजत नहीं ली गई थी। 

ED की AMWAY पर बड़ी कार्रवाई, जब्त की AMWAY की 757 करोड़ की संपत्ति, मेंबर बनाकर फ्रॉड का आरोप

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल दिल्ली प्रांत, मुखर्जी नगर जिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बताया जा रहा है कि इनके पास जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने के लिए कोई परमिशन नहीं थी। पुलिस ने इस मामले में विश्व हिन्दू परिषद के जिला सेवक प्रमुख प्रेम शर्मा  को गिरफ्तार कर लिया है।

Bareilly : सपा नेता ने मंदिर के अंदर घुसकर युवक को लात-घूंसों से की पिटाई, घटना CCTV में कैद

गौरतलब है कि जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती के दिन निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के बाद दो समुदायों में हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान पत्थरों के साथ खाली बोतलों का भी जमकर इस्तेमाल किया गया था। इस हिंसा में जमकर तोड़फोड़ करने के साथ ही कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। हिंसा में एक सब-इंस्पेक्टर को गोली लगने के साथ ही कुल 9 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से 8 पुलिसकर्मी हैं। इस घटना की जांच के लिए अब स्थानीय पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच को भी लगा दिया गया है।

Share this story