गाजियाबाद में मोबाइल बैट्री चोरी का लगाया आरोप में ट्रक ड्राइवर को अर्द्धनग्न करके पीटा, प्राइवेट पार्ट में डाली शराब की बोतल

उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद से दो युवकों की बर्बरता से पिटाई की वीडियो सामने आया है। इन दोनों युवकों को एक कमरे के अंदर बंद करके अर्द्धनग्न करके लात, घूसे और बेल्ट से पीटा गया। एक युवक के प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल भी डाल दी गई। फिलहाल पिटने वाले दोनों युवक लापता हैं। उनकी फैमिली ने पूरे मामले में पुलिस में शिकायत की है।
Kanpur Bawal: कानपुर में नहीं थम रहा बवाल, कई इलाकों में फिर पथराव; पुलिस को बनाया जा रहा निशाना
कमरे में बंद करके लात घूसों से पिटाई
बागपत जिले में छपरौली थाना क्षेत्र के गांव रथौड़ा निवासी इरफान और इमरान ट्रक ड्रायवर हैं। दोनों आसिफ और शकील के ट्रक चलाते हैं। शकील रोड़ी बदरपुर सप्लायर भी है। उसका गाजियाबाद में टीला मोड़ थाना क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर भोपुरा गांव के पास ऑफिस है। बताया जा रहा रहा है कि इरफान और इमरान पर मोबाइल और बैट्री चोरी का आरोप लगाते हुए दोनों की पिटाई की गई।
31 मई की है घटना
यह घटनाक्रम 31 मई का है, जिसकी वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। इन वीडियो में दिख रहा है कि एक कमरे में मौजूद तीन से चार शख्स इरफान–इमरान की जमकर पिटाई कर रहे हैं। कुछ देर बाद इन दोनों के कपड़े उतारे जाते हैं और बेल्ट से पिटाई की जाती है। एक वीडियो में पीड़ित के प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल डालने की घटना भी कैद हुई है।
दो ट्रक ड्राइवरों को चोरी के शक में एक कमरे के अंदर बंद कर अर्द्धनग्न करके लात, घूसे, बेल्ट से पीटा और एक युवक के प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल डाल दी। फिलहाल, दोनों युवक गायब हैं, परिवार वाले लगातार उन्हें पुलिस की मदद से ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।#GhaziabadNews pic.twitter.com/d0iInA0yx8
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) June 3, 2022
परिजन बोले, लापता हैं दोनों ड्रायवर
इरफान-इमरान के रिश्तेदार दिलशाद ने बताया कि घटना के बाद से दोनों शख्स लापता हैं। दोनों के मोबाइल भी स्विच ऑफ हैं। वे कहां हैं, किसी को कुछ नहीं पता। दिलशाद ने बताया कि उन्हें शक है कि दोनों के साथ कुछ अनहोनी हुई है। दोनों की मिसिंग के बारे में जब परिजनों ने शकील से पूछा, तो उसने बताया कि पिटाई के बाद दोनों को छोड़ दिया गया था। परिजन इस मामले में सिकंदरपुर पुलिस चौकी पर शिकायत देने के लिए पहुंचे हैं। गाजियाबाद पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच करने की बात कही है।