Delhi Airport Emergency Landing: दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, स्पाइसजेट की फ्लाइट में दिखा धुआं

दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, स्पाइसजेट की फ्लाइट में दिखा धुआं
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से मध्य प्रदेश के जबलपुर लिए उड़ान भर रही स्पाइसजेट का एक फ्लाइट बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। चालक दल ने केबिन में धुआं देखा। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमजरेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। मामले की जांच की जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद नूपुर शर्मा पर शिकंजा कसा? पूछताछ के लिए दोबारा नोटिस भेज सकती है दिल्ली पुलिस, 18 जून को दर्ज किए थे बयान

 जानकारी के अनुसार, जैसे ही विमान के कैबिन में धुंआ दिखाई दिया उसे तुरंत दिल्ली एयरपोर्ट में सुरक्षित उतार लिया गया है। जिस समय फ्लाइट के केबिन में धुंआ दिखाई दिया उस समय विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर था। लेकिन उसकी सुरक्षित लैंडिग करवा दी गई है।

क्या कहा स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने


घटना की जानकारी देते हुए स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से जबलपुर जाने वाले एक स्पाइसजेट विमान में शनिवार सुबह उड़ान के दौरान धुंआ दिखाई दिया। ये धुंआ फ्लाइट के केबिन में था। इसके बाद विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लौटने के लिए कहा गया। जहां उसकी सुरक्षित लैंडिग कराई गई। बड़ी बात ये थी इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें वापस उतार लिया गया है।

वीडियो भी आया सामने


फ्लाइट में धुंआ लगने का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में फ्लाइट में लोगों को उतरते हुए दिखाया गया है। वहीं जो लोग फ्लाइट में बैठे हुए हैं वो मैग्जीन के सहारे धुंआ से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं। 

पटना में भी हुई थी ऐसी घटना


बता दें कि हाल ही में पटना में भी ऐसा मामला सामने आया था। यहां से दिल्ली जा रहे एक विमान में पंक्षी टकराने के कारण आग लग गई थी जिसके बाद फ्लाइट को वापस पटना बुलाया गया था और पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई थी।

Share this story