Delhi Electricity Price Hike: दिल्ली में महंगी हुई बिजली, 11 जून से ही लागू मानी जाएंगी बढ़ीं हुई दरें,जानें इस महीने से कितना बढ़ जाएगा आपका बिल

दिल्ली में महंगी हुई बिजली, 11 जून से ही लागू मानी जाएंगी बढ़ीं हुई दरें,जानें इस महीने से कितना बढ़ जाएगा आपका बिल

दिल्ली में बिजली अब और महंगी होगी (Electricity Price Hike). दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (DERC) ने पावर परचेज एडजस्टमेंट चार्जेज में 4 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. कोयला और गैस की कीमतों में हाल में हुई बढ़ोतरी के आधार बाद DERC ने यह फैसला लिया है. लागत बढ़ने के बाद अब दिल्ली में बिजली की दरें महंगी हो सकती है (Delhi Electricity Charges). जानकारी के मुताबिक बढ़ी हुई दरें 11 जून से ही लागू मानी जाएगी.


बिजली विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) ने दिल्ली बिजली नियामक आयोग (डीईआरसी) की मंजूरी के बाद कोयले और गैस जैसे ईंधन की कीमतों में वृद्धि के कारण यह बढ़ोतरी की है. इस संबंध में डीईआरसी की कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिली. पीपीएसी बाजार संचालित ईंधन लागत में भिन्नता के कारण डिस्कॉम को क्षतिपूर्ति करने के लिए एक अधिभार है.

जोधपुर: परिवार को बंधक बनाने वाले CRPF जवान ने खुद को गोली मारी

डीईआरसी की ओर से जारी किया गया आदेश


अधिकारियों ने कहा कि यह कुल ऊर्जा लागत और बिजली बिल के फिक्स्ड चार्ज घटक पर अधिभार के रूप में लागू होता है. एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, डीईआरसी की मंजूरी के मुताबिक, दिल्ली में पीपीएसी में 11 जून से चार फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. डीईआरसी की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है, ‘आयोग डीईआरसी (टैरिफ के निर्धारण के लिए नियम और शर्तें) विनियम, 2017 और डीईआरसी (बिजनेस प्लान) विनियम, 2019 के विनियमन 37 के विनियमन 172 के अनुसार इस पत्र के जारी होने की तारीख से स्वीकृत (पीपीएसी) के अलावा बीवाईपीएल, बीआरपीएल और टीपीडीडीएल को क्रमश: 6, 4 और 2 प्रतिशत पीपीएसी लेने की अतिरिक्त अनुमति दी जाती है.’

अतिरिक्त पीपीएसी लगाने का क्या है कारण?


डीईआरसी के आदेश में कहा गया है कि बिजली उपयोगिताओं की खराब कैश फ्लो (नकदी-प्रवाह) स्थिति, पीपीएसी फार्मूले में अल्पकालिक बिजली खरीद (एसटीपीपी) को शामिल न करना, अप्रैल और मई 2022 में एसटीपीपी पर बढ़ी निर्भरता और बिजली उत्पादन में आयातित कोयले के सम्मिश्रण के साथ-साथ गैस की कीमतों में वृद्धि की वजह से अतिरिक्त पीपीएसी की अनुमति दी गई है. दामों को बढ़ने के पीछे का कारण बताते हुए, बिजली नियामक आयोग ने कहा है कि दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली कम्पनियां घाटे में चल रही हैं.

Share this story