दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.9 रही तीव्रता
Fri, 6 Jan 2023

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 रही। जानकारी के मुताबिक इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश इलाके में रहा। दिल्ली-एनसीआर के साथ भूकंप के तेज झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए।
फिलहाल भूकंप के इन झटकों से जानमाल का कोई नुकसान होने की खबर नहीं है। इससे पहले 1 जनवरी को रात 11:28 बजे मेघालय के नोंगपोह में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 रही थी।
भूकंप के यह कारण
एक हफ्ते में यह दूसरा मौका है जब भूकंप के झटके आए हैं। गौरतलब है कि भूकंप आने के कई कारण है। जैसे सुरंग खोदने, जलस्रोत के भरे आदि से भूकंप आता है। इसके अलावा ज्वालामुखी फटने और गुफाओं और सुरंगों के टूटने से भी विस्फोटे होने से झटके महसूस होते हैं।