Delhi News: दिल्ली शराब घोटाला मामले में 3 राज्यों में 35 जगहों पर ED ने की छापेमारी, केजरीवाल बोले- हो रही गंदी राजनीति

ED raids 35 places in 3 states in Delhi liquor scam, Kejriwal said - dirty politics is happening

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में शुक्रवार सुबह ईडी (Enforcement Directorate) ने कार्रवाई की। ईडी के अधिकारियों ने तीन राज्यों (दिल्ली, पंजाब और तेलंगाना) में 35 जगहों पर छापेमारी की। दिल्ली की नई शराब नीति के तहत शराब बेचने वाले कारोबारियों और अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई। इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गंदी राजनीति हो रही है।

दिल्ली के केंद्रीय विद्यालय में छात्रा से गैंगरेप: सीनियर्स ने बलात्कार कर दी टकराने की खौफनाक सजा

केंद्रीय जांच एजेंसी ने सभी 35 ठिकानों पर एक साथ रेड किया। शराब कंपनियों, वितरकों और सप्लाई चेन नेटवर्क से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की गई है। जांच एजेंसी ने पिछले सप्ताह शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था। ईडी इस मामले में अब तक 103 से ज्यादा छापेमारी की है। ईडी की छापेमारी के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि तीन महीने से सीबीआई और ईडी के अधिकारी मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढने में लगे हैं। 500 से ज्यादा छापेमारी की गई। उन्हें कुछ नहीं मिल रहा है।  
 

CBI और ईडी कर रही है जांच


गौरतलब है कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नई लिकर पॉलिसी में करप्शन का मामला सामने आने के बाद CBI जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद सीबीआई ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। घोटाले में हुए मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ईडी कर रही है। सीबीआई ने 19 अगस्त को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आईएएस अधिकारी और दिल्ली के पूर्व आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्णा के घरों और सात राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 19 अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी। सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार में एक्साइज और एजुकेशन सहित कई विभाग हैं।


6 सितंबर को ईडी ने दिल्ली सहित कई राज्यों में 35 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जांच एजेंसी ने दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु और पंजाब  के कई शहरों में छापा मारा था। इसके बाद 16 सितंबर को ईडी ने देशभर में 40 जगहों पर छापा मारा था। इनमें हैदराबाद में 25 ठिकाने शामिल थे। इसके अलावा दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई में भी छापा मारा गया था।

Share this story