Delhi Sultanpuri Accident: खून से सना था कार का अगला पहिया, बाएं टायर के नीचे फंसी थी अंजलि, जानें फॉरेंसिक रिपोर्ट

Delhi Sultanpuri Accident: The front wheel of the car was stained with blood, Anjali was trapped under the left tyre, know the forensic report

Delhi Sultanpuri Accident: दिल्ली सुल्तानपुरी हादसा मामले में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि स्कूटी से टक्कर के बाद अंजलि बलेनो कार के अगले पहिए में फंस गई थी जिसके बाद उसे लगभग 12 किलोमीटर तक घसीटा गया और इसी दौरान उसकी मौत हो गई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादातर खून के धब्बे सामने के बाएं पहिये के पीछे पाए गए। एफएसएल ने कहा कि कार के नीचे अन्य हिस्सों पर भी खून के धब्बे मिले हैं। फोरेंसिक लैब से दिल्ली पुलिस को तीन रिपोर्ट सौंपने की उम्मीद है, जिनमें से एक बुधवार को सौंपी जाएगी।


क्राइम सीन रीक्रिएशन पर रिपोर्ट सौंपेगी FSL


तीन रिपोर्टों में एक घटनास्थल से लिए गए ब्लड सैंपल, दूसरा- मामले में गिरफ्तार किए गए पांच अभियुक्तों से एकत्र किए गए ब्लड सैंपल पर और तीसरा- घटनास्थल पर आधारित एक रिपोर्ट होगी। कहा जा रहा है कि एफएसएल आज क्राइम सीन रीक्रिएशन पर रिपोर्ट सौंपेगी।

गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों की पहचान दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल (27) के रूप में हुई है। पांचों आरोपियों की तीन दिन की पुलिस हिरासत आज खत्म होगी।

दीपक खन्ना चला रहा था कार


अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी दीपक कार चला रहा था और उसके बगल में बायीं तरफ मनोज मित्तल बैठा था, जबकि अमित, मिथुन और कृष्ण पिछली सीट पर बैठे थे। उधर, विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया गया है, जो मामले की आंतरिक जांच करेगी और केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपेगी।

हर दिन सामने आ रही नई जानकारी


मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नई बातें सामने आ रही हैं। मंगलवार को जानकारी मिली कि हादसे के वक्त स्कूटी सवार अंजलि अकेली नहीं थी बल्कि उसकी दोस्त निधि भी उसके साथ थी। कार से स्कूटी को टक्कर मारे जाने के बाद निधि डर गई और घर चली गई।

मंगलवार को कुछ सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि घटनास्थल पर निधि मौजूद थी। पुलिस के मुताबिक, अंजलि और उसकी सहेली को एक होटल से बाहर आते देखा गया, जहां वे नए साल का जश्न मनाने गईं थीं। सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिखा कि निधि और अंजलि के बीच कहासुनी भी हुई थी। जब वे होटल से बाहर निकली तो स्कूटी निधि चला रही थी लेकिन जब हादसा हुआ तो उससे पहले अंजलि ने स्कूटी निधि से ले ली थी।

Share this story