दिल्ली पुलिस ने लॉरेस बिश्नोई सिंडिकेट से जुड़े गैंगस्टर पवन उर्फ मटरू को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) गैंगस्टर लॉरेस बिश्नोई के गैंग पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने सोमवार को लॉरेस बिश्नोई सिंडिकेट ((Lawrence Vishnoi Syndicate) से जुड़े गैंगस्टर पवन उर्फ मटरू (Pawan aka Matru) को गिरफ्तार किया है।स्पेशल सेल के मुताबिक, गैंगस्टर मटरू (Pawan aka Matru) की गिरफ्तारी दिल्ली के आईएसबीटी इलाके से हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी के पास से एक पिस्टल बरामद की गई है। पवन के ऊपर आर्म्स एक्ट, हत्या के कई मामले दर्ज हैं। स्पेशल सेल की टीम ने इस आरोपी को काफी टाइम से लगातार ट्रेस कर रही थी।
झारखंड के कुशाग्र श्रीवास्तव ने जेईई मेंस में 100 पर्सेंटाइल हासिल की | JEE Main Topper 2022 | Strategy For 300/300 | By Kushagra Srivastava, 100 percentiler
पुलिस ने बताया कि दुबई में बैठे लॉरेस गैंग से जुड़े गैंगस्टर विक्रम बराड़ के कहने पर मटरू दिल्ली आया था और उसका मकसद कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या का बदला लेना था। पुलिस के मुताबिक, मटरू को लकी पटियाल और कौशल चौधरी के गैंग्स के गुर्गों को मारने का टॉस्क दिया गया था।
वह 2021 में जेल से बाहर आया था और तब से ही फरार चल रहा था। जेल में पवन पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर बब्बू मान के साथ जुड़ गया था। बब्बू फिलहाल मलेशिया से गैंग को ऑपरेट कर रहा है। बताया जाता है कि मलेशिया में बैठा बब्बू मान दुबई में बैठे गैंगस्टर विक्रम बराड़ का बेहद करीबी है और और दोनों ही लॉरेंस की क्राइम कंपनी के लिए बेहद खास हैं।