Delhi News: मासूम बच्ची को तालिबानी सजा, मां ने तेज धूप में छत पर हाथ पांव बांधकर छोड़ दिया; मासूम तड़पती रही और चीखती रही

Delhi News: मासूम बच्ची को तालिबानी सजा, मां ने तेज धूप में छत पर हाथ पांव बांधकर छोड़ दिया; मासूम तड़पती रही और चीखती रही

धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय, माली सींचे सौ घड़ा, ॠतु आए फल होय। इसका अर्थ है मन में धीरज रखने से सब कुछ होता है। अगर कोई माली किसी पेड़ को सौ घड़े पानी से सींचने लगे तब भी फल तो ऋतु आने पर ही लगेगा...कहने वाले कहकर चले गए मगर आजकल इसको मानने वाला कौन है। प्रतिस्पर्धा वाले समय में बच्चों के लिए उसके मां-बाप भी कसाई होते जा रहे हैं।

बीजेपी से दोबारा निर्विरोध सुरेंद्र नागर राज्यसभा सदस्य बनने के बाद पहली बार दादरी जोरदार स्वागत, क्षेत्र के युवाओं को दिलाया जाएगा रोजगार : सुरेंद्र नागर

जरा सोचिए, इतनी भयंकर गर्मी में जहां पर पशु पक्षी वैसे ही मर रहे हैं। एसी, कूलर, पंखे सब फेल हो रहे हैं। आपने अपनी पांच साल की बच्ची के हाथ पैर बांधकर छत पर छोड़ दिया। बच्चों के शैतानी करने पर मां-बाप मारते हैं, डांटते हैं मगर ऐसे नहीं कि उसकी जान ही ले लें। पांच साल की बच्ची अगर होमवर्क नहीं करेगी तो कौन सा आईएएस का इंटरव्यू मिस हो जाएगा मगर किसी को भी सब्र नहीं है। सब्र नहीं है कि वो बड़ी होकर, समझदार हो जाने दो मगर आजकल तो फैशन हो गया है बच्चा पैदा हुआ नहीं और बस उसके लिए स्कूल खोजना शुरू।

बच्ची के हांथ-पैर बांधकर छत पर लिटा दिया


राजधानी दिल्ली में पैरेंट्स की क्रूरता का एक मामला सामने आया है। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वो बस यही कह रहा है कि आखिरकार कैसे हैं इनके मां-बाप। पांच साल की मासूम बच्ची स्कूल ने समय पर होमवर्क नहीं किया तो बच्ची की मां ने उसको तालिबानी सजा दे दी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत कार्रवाई की है। बच्ची की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है। जो भी इस तस्वीर को देख रहा है वो दंग रह जा रहा है। इस तस्वीर में मासूम बच्ची के हाथ पैर बंधे हुए हैं और वो छत पर लेटी हुई है।

2 जून की बताई जा रही है घटना


ये घटना दो जून की खजूरी खास इलाके की है। बताया जा रहा है कि पांच साल की बच्ची होमवर्क पूरा नहीं कर रही थी, जिसके बाद कथित तौर पर उसकी मां ने हाथ पैर बांधकर छत पर लिटा दिया। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली डीसीपी के मामले में पूरा संज्ञान है और वो इसकी तहकीकात कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने बताया कि परिवार से मामले में पूछताछ की जा रही है। इस मामले में जे जे एक्ट (जुवेनाइल जस्टिस एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जेजे एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू


जानकारी के मुताबिक मां घर पर काम कर रही थी। बच्ची वहीं पर खेल रही थी। मां ने बच्ची से होमवर्क पूरा करने को कहा। लेकिन बच्ची ने नहीं सुनी और वो वहीं पर खेलती रही। जैसा की बच्चे करते हैं वो घर पर शैतानी कर रही होगी। बस इसी बात से मां को इतना गुस्सा आया कि उसने बच्ची को छत पर हांथ पैर बांधकर लिटा दिया। इतनी धूप और गर्मी मे बच्ची की बेहाल होती ये तस्वीर जो भी देख रहा है वो चौंक रहा है। कोई कैसे अपने बच्चे के साथ कर सकता है वो भी पांच साल की मासूम बच्ची के साथ। फिलहाल पुलिस ने जेजे एक्ट के तरह कार्रवाई शुरू कर दी है।
 

Share this story