Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-NCR में धुंध की मोटी परत; प्रदूषण फिर बढ़ा, हवा की क्वालिटी बेहद खराब

Delhi-NCR Pollution: Thick layer of haze in Delhi-NCR; Pollution increased again, air quality very bad

Delhi-NCR Pollution: दिल्ली की एयर क्वालिटी दो दिन ‘खराब’ रहने के बाद शुक्रवार सुबह 303 AQI के साथ ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में फिर से आ गई। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में वायु प्रदूषण के स्तर में कमी के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने कहा कि वह आज स्थिति की समीक्षा करेगा। वहीं, आज सुबह दिल्ली एनसीआर में धुंध की मोटी परत छाई रही।

SAFAR के आंकड़ों के अनुसार, AQI वर्तमान में धीरपुर में 280, IGI एयरपोर्ट (T3) में 303, दिल्ली विश्वविद्यालय में 337, नोएडा में 329 और गुरुग्राम में 239 है। 201 से 300 के बीच एक्यूआई को ‘खराब’, 301 और 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।


दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने जारी की एडवाइजरी


राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत के बाद दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने कम दृश्यता के कारण एक एडवाइजरी जारी किया है। एडवाइजरी में कहा गया है, “दिल्ली हवाईअड्डे पर कम दृश्यता की प्रक्रिया चल रही है। सभी उड़ान संचालन वर्तमान में सामान्य हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अद्यतन उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।”

Shooting in Mexico: मैक्सिको के बार में ताबड़तोड़ गोलीबारी, 4 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत दिल्ली-एनसीआर में लगाए गए प्रतिबंधों को रद्द करने पर केंद्र का वायु गुणवत्ता पैनल कॉल कर सकता है।

GRAP के तीसरे चरण के तहत दिल्ली-एनसीआर में आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर सभी निर्माण और विध्वंस कार्य प्रतिबंधित हैं। नवंबर के पहले सप्ताह में हवा की गुणवत्ता गंभीर होने पर प्रतिबंध लगाए गए थे। GRAP के चरण 3 के तहत BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल चार पहिया वाहन दिल्ली में सड़कों से दूर रहेंगे।

Share this story