दिल्ली मेट्रो की रफ्तार बाधित, चोरों ने काट लिया केबल; ब्लू लाइन पर दिनभर रहेगी दिक्कत

Delhi Metro's speed disrupted, thieves cut cable; There will be trouble on the blue line throughout the day

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सर्विस आज सुबह 8 बजे से ही बाधित है। यमुना बैंक और इंद्रपस्थ के बीच मेट्रो सेवा बाधित होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। अब डीएमआरसी ने बताया है कि केबल चोरी की वजह से ऐसा हुआ है और रात को सर्विस बंद होने के बाद ही इसे दुरुस्त किया जा सकता है।

Ileana D'Cruz Photo: कैटरीना कैफ की 'भाभी' ने शेयर की बिकिनी फोटो, इलियाना डिक्रूज ने शेयर की बिकिनी फोटो, ढाया कहर!

डीएमआरसी ने ट्विटर के जरिए अपडेट देते हुए कहा है कि इंद्रप्रस्थ और यमुना बैंक स्टेशनों के बीच सुबह से ही मेट्रो सेवा बाधित है। वैशाली/नोएडा की ओर जाने वाले डाउन लाइन पर केबल चोरी के संदिग्ध केस की वजह से ऐसा हुआ है। डीएमआरसी ने यह भी कहा है कि रात में मेट्रो सर्विस बंद होने के बाद ही इसे बहाल किया जा सकता है। चोरी का स्थान पता लगाने और तार बदलने में 3 घंटे का समय लगने की बात कही गई है।

ब्लू लाइन पर चल रही ट्रेनों में भी इसको लेकर अनाउंस किया जा रहा है। डीएमआरसी ने सोशल मीडिया के जरिए भी यात्रियों को जानकारी दी है। 

Share this story