Delhi Metro: ब्लू लाइन सर्विस में फिर दिक्कत, तीन दिन पहले भी परेशान हुए थे यात्री

Delhi Metro: ब्लू लाइन सर्विस में फिर दिक्कत, तीन दिन पहले भी परेशान हुए थे यात्री

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सर्विस में गुरुवार सुबह एक बार फिर दिक्कत आ गई। तकनीकी गड़बड़ी की वजह से इस लाइन पर मेट्रो देर से चल रही है। ब्लू लाइन द्वारका सेक्ट 21 को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से जोड़ता है। इसकी एक लाइन वैशाली भी जाती है।

यात्रियों को ब्लू लाइन पर आ रही तकनीकी दिक्कत का डीएमआरसी ने कारण बताया है। डीएमआरसी ने ट्वीट कर कहा, 'यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ के बीच बाहरी वस्तु से फ्लैश ओवर (हाई वोल्टेज शॉर्ट सर्किट) के कारण ओवर हेड बिजली की तार क्षतिग्रस्त हो गई है। मरम्मत का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इसके ठीक होने की सूचना जल्द ही प्रदान की जाएगी। असुविधा के लिए खेद है।'

पिछले चार दिनों में दूसरी बार है जब मेट्रो में तकनीकी दिक्कत आई है। इससे सुबह-सुबह ऑफिस, कॉलेज जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। केवल द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा या इलेक्ट्रॉनिक सिटी जाने वाली लाइन में खराबी के चलते मेट्रो देरी से चल रही है। बाकी अन्य लाइन पर सेवा सामान्य हैं। वहीं वैशाली मेट्रो ब्लू लाइन पर मेट्रो के संचालन में 5 से 10 मिनट की देरी है, लेकिन यात्रियों की संख्या सामान्य है।


इसके अलावा मेट्रो वैशाली से यमुना बैंक तक ही संचालित हो रही है, इसके बाद वापस वैशाली मेट्रो आ रही है। बता दें कि तीन दिन पहले, ब्लू लाइन पर बड़ी संख्या में यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। तकनीकी खराबी के कारण यात्री ढाई घंटे तक परेशान रहे थे। हालांकि मेट्रो ने इस खामी को डेढ़ घंटे में ठीक कर दिया था। 

Share this story