Delhi Metro Service : ब्लू लाइन पर कल दो बजे तक प्रभावित रहेंगी मेट्रो की सेवाएं

Delhi Metro Service: Metro services will be affected on Blue Line till 2 pm tomorrow

Delhi Blue Line Metro: अक्षरधाम और यमुना बैंक के बीच ट्रैक रखरखाव के कारण ब्लू लाइन पर रविवार दो बजे तक मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहेंगी। सुबह से दोपहर दो बजे तक नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/ वैशाली व सेक्टर-21 द्वारका के बीच सीधी मेट्रो उपलब्ध नहीं रहेगी। 

डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि इस दौरान ब्लू लाइन पर दो लूप में परिचालन किया जाएगा। यमुना बैंक से आगे के स्टेशनों तक पहुंचने के लिए दूसरी मेट्रो में सफर करना होगा। इसके लिए यमुना बैंक पर मेट्रो बदलने के बाद आगे का सफर जारी रख सकेंगे। 

गाजियाबाद में इनमेंटेक लॉ कॉलेज के प्रोफेसर प्रशांत खारी लटकी मिली लाश

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मेट्रो की ब्लू लाइन दिल्ली में द्वारका सेक्टर-21 को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और यमुना बैंक स्टेशन से वैशाली की लाइन को जोड़ती है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक बयान में कहा, ‘ब्लू लाइन पर यमुना बैंक और अक्षरधाम सेक्टर यानी लाइन-3/4 (द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) के बीच पटरी पर मरम्मत के निर्धारित काम के कारण दो अक्टूबर 2022 (रविवार) को दोपहर तक ट्रेन सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।’ अधिकारियों ने कहा कि दोपहर दो बजे तक नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन से द्वारका या द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं होगी।

बयान में कहा गया है, ‘इस दौरान नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका/द्वारका सेक्टर-21 तक ट्रेन सेवाएं दो लूप -द्वारका सेक्टर-21 से यमुना बैंक और यमुना बैंक से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक उपलब्ध होंगी।’ उसने कहा कि इस लाइन पर एक छोर से दूसरी ओर जा रहे यात्रियों को इस दौरान यमुना बैंक से ट्रेन बदलनी होगी। डीएमआरसी ने कहा कि इस दौरान रविवार को द्वारका सेक्टर-21 से वैशाली तक ट्रेन सेवाएं पहले की तरह उपलब्ध रहेंगी।


 

Share this story