दिल्ली : LG विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ धरना दे रहे अमानतुल्लाह समेत कई AAP विधायक पुलिस हिरासत में, LG दफ्तर के बाहर दे रहे थे धरना

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ राजनिवास के सामने धरना दे रहे आप के कई विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनमें अमानतुल्लाह खां, दिलीप पांडेय, सौरभ भारद्वाज समेत कई विधायक हैं।इससे पहले पुलिस ने आकर धरना दे रहे विधायकों को सलाह दी थी कि वे यहां से उठ जाएं, यहां धारा 144 लगी हुई है, मगर विधायक नहीं माने। इस पर इन्हें हिरासत में ले लिया गया है और थाने ले जाया गया है।
आम आदमी पार्टी के विधायकों का कहना है कि दिल्ली में अपराध बढ़ रहे हैं और महिलाएं राजधानी में सुरक्षित नहीं हैं। वो एलजी से अपराधिक घटनाओं को लेकर जवाब मांग रहे हैं। धरना प्रदर्शन में दिल्ली सरकार का कोई भी मंत्री शामिल नहीं है।
Nokia 2660 Flip: कंपनी ने Nokia 2660 Flip किया लॉन्च, नए फीचर के साथ वापस आया क्लासिक फोन, यहां देखें खासियत
विधायकों ने एलजी पर लगाए ये आरोप
इस मौके पर आप विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि वे अपराध बढ़ने पर एलजी को ज्ञापन देने आए थे कि एलजी साहेब अपराधों पर लगाम लगाएं। लेकिन एलजी हाउस जाने नहीं दिया गया, उन्हें बाहर रोक दिया गया है। इसलिए हम धरने पर बैठ गए।
1400 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप
विधायकों का कहना है कि केंद्रीय खादी ग्रामोद्योग में चेयरमैन रहते हुए 1400 करोड़ का घपला किया। आरोप है कि ये घोटाला नोटबंदी के दौरान नोट बदल कर किया गया। विधायक इस मामले में जांच की मांग कर रहे हैं।
संगम विहार में लड़की को गोली मारने का मामला उठाया
आप विधायकों ने कहा कि संगम विहार में एक मामला सामने आया है कि एक लड़की को शरारती तत्व परेशान कर रहे थे। लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं की। इसके बाद शरारती तत्वों ने लड़की को गोली मार दी।
आप विधायकों ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ 41 प्रतिशत अपराध बढ़े हैं, लेकिन न ही एलजी साहेब और न ही गृह मंत्रालय को इसकी चिंता है।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) September 1, 2022
आप विधायकों पर एलजी करेंगे कार्रवाई
आप विधायकों द्वारा नोटबंदी के दौरान 1400 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपों पर एलजी हाउस के एक अधिकारी की ओर से बताया गया है कि अब सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और जैस्मीन शाह सहित अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। आप के इन नेताओं पर एलजी हाउस की ओर से भ्रष्टाचार के अत्यधिक मानहानिकारक और झूठए आरोप लगाने के लिए कार्रवाई करने की बात कही गई है।