Delhi: 15 अगस्त से ठीक पहले रोहिणी में संदिग्ध वस्तु की सूचना पर मचा हड़कंप, मौके से मिला बैग और टिफिन, खाली कराया गया शॉपिंग कॉम्पलेक्स

15 अगस्त से पहले दिल्ली के रोहिणी के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में संदिग्ध बैग मिलने से हडकंप मच गया। आसपास के लोगों ने इस बात की खबर पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू की गई।
संदिग्ध बैग मिलने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को पूरा एरिया खाली करवा लिया है। मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुला लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है, इसके अलावा आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं।
Suspected item (Tiffin #Bomb) found in sector 9 #Rohini (#Delhi).
— Gurmeet Singh, IIS 🇮🇳 (@Gurmeet_Singhhh) August 4, 2022
Senior officials on the spot. #DelhiPolice pic.twitter.com/zDFTmjrfAG
बता दें कि इससे पहले जनवरी में गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी के गेट नंबर एक के बाहर एक लावारिस बैग होने की खबर मिली थी। कंट्रोल रूम पर लावारिस बैग की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।