Delhi: 15 अगस्त से ठीक पहले रोहिणी में संदिग्ध वस्तु की सूचना पर मचा हड़कंप, मौके से मिला बैग और टिफिन, खाली कराया गया शॉपिंग कॉम्पलेक्स

Delhi: Just before August 15, there was a stir in Rohini on the information of suspicious items, bags and tiffins found from the spot, shopping complex evacuated

15 अगस्त से पहले दिल्ली के रोहिणी के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में संदिग्ध बैग मिलने से हडकंप मच गया। आसपास के लोगों ने इस बात की खबर पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू की गई।

संदिग्ध बैग मिलने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को पूरा एरिया खाली करवा लिया है। मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुला लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है, इसके अलावा आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं।


बता दें कि इससे पहले जनवरी में गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी के गेट नंबर एक के बाहर एक लावारिस बैग होने की खबर मिली थी। कंट्रोल रूम पर लावारिस बैग की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। 

Share this story