दिल्ली हिट एंड रन: जरा-जरा सी बात पर स्कॉर्पियो सवार ने मारी बाइक वाले को टक्कर; देखें वीडियो

दिल्ली में अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास रविवार को हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां बाइकर्स ग्रुप के साथ तीखी नोंकझोंक के बाद एक व्यक्ति ने अपनी तेज रफ्तार स्कॉर्पियों गाड़ी से बाइकर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार सड़क पर काफी दूर तक घिसटता गया। हालांकि, गनीमत रही कि इतने भीषण टक्कर के बाद भी बाइकर की जान बच गई।
बीजेपी ने नुपुर शर्मा किया सस्पेंड, शर्मा का बयान, कहा- मेरे परिवार को खतरा
पीड़ित बाइकर का नाम श्रेयांश (20 साल) है। श्रेयांश अपने कुछ दोस्तों के साथ बाइक पर वापस दिल्ली लौट रहा था। रास्ते मे एक स्कॉर्पियो सवार से इनकी बहस हो गई थी। बहस के बाद स्कॉर्पियो चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। घायल युवक के दोस्त द्वारा बनाया गया इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में काफी गाली-गलौज है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या DL-12CR-1293 में सवार युवक सड़क पर चलते बाइकर्स को गाली-गलौज कर धमका रहा है। इसके बाद कुछ बाइकर्स अपनी स्पीड कम करके पीछे रह जाते हैं, जबकि एक उनसे आगे निकल जाता है। यह देख स्कॉर्पियों गाड़ी सवार भी अपनी स्पीड बढ़ा देता है और बाइक सवार को टक्कर मारकर मौके से फरार हो जाता है।
This incident happened today with a riding group coming back from GFR #Gurugram , near Arjan Garh metro station, the Scorpio driver was driving harshly and threatening to kill all bikers with his car, later on he Hit and run one rider on his Classic 350 @gurgaonpolice @cmohry pic.twitter.com/SiJ8rWnUuH
— Muktesh Narula (@MukteshNarula) June 5, 2022
बाइकर ने बताया कि मैं अपने 8-10 दोस्तों के साथ गुरुग्राम से दिल्ली लौट रहा था, तब स्कॉर्पियों कार सवार हमारे पास आया और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने लगा। उसने मेरे दोस्त को धमकाया और गाली दी। मेरे दोस्त थोड़ा धीमा हो गए, लेकिन मैं आगे बढ़ गया। वह आदमी तेजी से आया, मेरी बाइक को टक्कर मार दी और भाग गया।
यह घटना संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।