दिल्ली : जाली पासपोर्ट बना कर लोगों को विदेश भेजने वाला गिरोह पर्दाफाश

राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है दिल्ली पुलिस ने जाली पासपोर्ट बना कर लोगों को विदेश भेजने वाले गिरोह को पकड़ा है। दरअसल, गैंगस्टरों के गुर्गों को फर्जी पासपोर्ट मुहैया कराने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।दक्षिणी दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली में गैंगस्टरों के गुर्गों को फर्जी पासपोर्ट मुहैया कराने और उन्हें देश से भागने में मदद करने के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और उसके सहयोगियों के फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर विदेश भागने के सबूत भी दिल्ली पुलिस के हाथ लगे हैं।
बता दें कि काफी समय पहले चर्चा थी कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले ही अपने भाई अनमोल बिश्नोई और भांजे सचिन को फर्जी पासपोर्स के जरिये विदेश भगा दिया है। सूत्रों के मुताबिक लारेंस बिश्नोई ने पुलिस की पूछताछ में अपने भाई और भांजे के विदेश भगाने की बात कबूली थी। तभी से पुलिस फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले लोगों की तलाश में जुटी थी। फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि इस मामले में कई और बड़े खुलासे होने की आशंका है।
दरअसल पिछले दिनों स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की बहादुरगढ़ टीम ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इनमें कुख्यात कार चोर दिल्ली निवासी मनोज बक्करवाला भी शामिल था। उसके खिलाफ 200 कारें चोरी करने समेत 300 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ एसपी ने बताया कि पांचों बदमाश लारेंस बिश्नोई गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं।
दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में नशीले पदार्थो की सप्लाई करने के अलावा ये गिरोह के लिए अवैध वसूली भी करते रहे हैं। दक्षिण हरियाणा में बिश्नोई गिरोह के नशे के कारोबार को चिराग संभालता है। शेष तीन आरोपितों में राजस्थान के बाड़मेर जिले के गडरा का कुख्यात बदमाश प्रकाश बाड़मेर, पंचकूला के पिंजौर का अमित तथा पंजाब के जीरकपुर में कार एसेसरीज की दुकान चलाने वाला दिल्ली के बक्करवाला निवासी संजय शामिल है।