Delhi Airport : विमानों के पास पुशबैक वाहन में आग लगने से एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी; देखें VIDEO

दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो बे में शुक्रवार शाम आग लगने की घटना सामने आई। हालांकि, आग से कोई जनहानि नहीं हुई और समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया। विमानों के नजदीक लगी इस आग से एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई।जानकारी के अनुसार, शुक्रवार 3 जून की शाम करीब 5:25 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो बे में एक पुशबैक टोइंग वाहन में आग लग गई थी। विमान के नजदीक आग लगने से वहां हड़कंप मच गया। इसके तुरंत बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
Kanpur Violence : पुलिस ने मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
बताया जा रहा है कि दिल्ली हवाईअड्डे पर तकनीकी खराबी के कारण पुशबैक वाहन में आग लगी थी। अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब 5.20 बजे ट्रॉली में आग लग गई और पांच मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग से कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ और न ही कोई विमान प्रभावित हुआ।
#WatchVideo : दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो क्षेत्र में आग लगने से मचा हड़कंप! बड़ा हादसा टला...@DelhiAirport @ArvindKejriwal @MoCA_GoI @JM_Scindia @DGCAIndia
— Moneycontrol Hindi (@MoneycontrolH) June 4, 2022
#delhiairport #cargobay #airport #airports #delhinews #delhi pic.twitter.com/UK1gQESAV3
भलस्वा लैंडफिल साइट पर फिर लगी आग
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली में स्थित भलस्वा लैंडफिल साइट पर शुक्रवार दोपहर को एक बार फिर आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें दोपहर 1:52 बजे आग लगने की सूचना मिली थी और तत्काल पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। इससे पहले 26 अप्रैल को भी भलस्वा लैंडफिल स्थल में आग लग गई थी।
इस साल पूर्वी दिल्ली में स्थित गाजीपुर लैंडफिल साइट में पांच बार आग लगने की घटना हुई है। 28 मार्च को वहां लगी आग पर काबू पाने में 50 घंटे से भी ज्यादा का वक्त लग गया था।