दिल्ली-NCR पर मंडराया 'गंभीर' प्रदूषण का खतरा, लागू हुईं ग्रैप तीन की पाबंदियां, गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर रोक

Delhi News: दिल्ली एनसीआर में फिर लागू हुए ग्रैप तीन की पाबंदियां लागू हो गई हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण रोधी योजना के चरण तीन को लागू कर दिया गया है। प्रतिबंधों में गैर-जरूरी निर्माण और तोड़फोड़ की कार्रवाई पर रोक शामिल है। मालूम हो कि राजधानी में बीते 13 दिनों से प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। सफर के मुताबिक दिल्ली में सतही हवा की गति आठ से 16 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच है जिस वजह से प्रदूषण में ज्यादा कमी देखने को नहीं मिल रही है।
जीआरपी पर बनी उप-समिति ने 30 दिसंबर को अपनी बैठक में दिल्ली एनसीआर के इलाकों वायु गुणवत्ता के साथ-साथ मौसम संबंधी स्थितियों और दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक के पूर्वानुमान की समीक्षा की। उप-समिति ने देखा कि बीते कुछ घंटों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। दिल्ली में पूरे दिन का एक्यूआई 399 दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने इसके और बढ़ने का अनुमान जताया है। दिल्ली में प्रदूषण के लिए छोटे कणों की भूमिका को बड़ी वजह माना जा रहा है।
उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही हवाएं लेकिन कम तापमान और कोहरे के चलते प्रदूषण में फिलहाल कमी नहीं आ रही है। उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही हवाएं लेकिन कम तापमान और कोहरे के चलते प्रदूषण में फिलहाल कमी नहीं आ रही है। दिल्ली एनसीआर में हवा शांत रहने और स्थिर वायुमंडलीय स्थितियों के कारण एक्यूआई के 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। गंभीर प्रदूषण की स्थितियां ना बनने पाएं इसके लिए उप-समिति ने फैसला किया है कि ग्रैप तीन की पाबंदियों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।
दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के साथ ही दिल्ली के कुछ हिस्सों में शीत लहर के साथ तेज ठंड की स्थितियां बन सकती हैं। जनवरी की शुरुआत में ठंड कोहरे के साथ स्मॉग की स्थितियां बन सकती हैं। शनिवार को पारा छह डिग्री सेल्सियस और सोमवार (2 जनवरी) तक चार डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। एक से 4 जनवरी तक दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाने का भी अनुमान है।