दिल्ली मेट्रो में टीशर्ट की कीमत को लेकर कपल में हुई लड़ाई, लड़की ने जड़े कई थप्पड़, बोली- मेरी जिंदगी में मत अइयो

Couple Fight Viral Video: दिल्ली मेट्रो में यात्रा कर रहे एक कपल की लड़ाई इन दिनों जमकर वायरल हो रही है। लोग इसे देखकर आश्चर्य भी कर रहे हैं और हंस भी रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं। कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर अपने पार्टनर का मजाक उड़ाना इतना खतरनाक हो सकता है कि आप पल भर में वायरल हो जाएं।
दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने अल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को दी जमानत, बिना अनुमति नहीं जा सकेंगे देश से बाहर
दरअसल मेट्रो में ट्रैवल करते हुए एक कपल टीशर्ट की कीमत को लेकर लड़ पड़े। लड़की ने हल्के रंग की एक टीशर्ट पहनी हुई थी। उसने अपनी टीशर्ट की कीमत एक हजार रुपये होने का दावा किया। इसपर लड़के ने तपाक से कह दिया 150 से ज्यादा की नहीं होगी! बस फिर क्या था, लड़की यह सुनकर तमतमा गई और लड़के को एक थप्पड़ जड़ दिया।
Delhi metro entertainment 😂😂pic.twitter.com/LLdIDHB54N
— kartik (@Kartik_sharmaji) July 12, 2022
इसपर लड़के ने कहा, 'हाथ मत उठाना, ठीक है!' इसके बाद लड़की दूसरी तरफ जाने लगती है, लेकिन लड़का फिर से उसे तंग करते हुए बोलता है, चल निकल यहां से...। लड़की गुस्से में वापस घूमती है और बोलती है, 'कसके मारूंगी। इज्जत कर रही हूं। लोग देख रहे हैं।
लड़का फिर भी लड़की से कहता है 'तू चुप हो जा... मेरे सामने से निकल जा...'। इसपर लड़की जवाब देती है कि चुप हो जा और इतना बोलते-बोलते लड़के को और तीन-चार थप्पड़ जड़ देती है।
इतने पर भी लड़की का गुस्सा शांत नहीं होता है। वो गेट के पास जाती है और एक आखिरी थप्पड़ मारते हुए लड़के से कहती है मेरी जिंदगी में मत आइयो। अब जब लड़के से रहा नहीं गया तो उसने भी एक तमाचा मारते हुए कहा कि अभी बताता हूं तेरे को रुक जा।
लड़की अब भी शांत नहीं होती है। उसने एक और बार लड़के पर हाथ उठाते हुए गाली दी और कहा कि मम्मी से बोलूंगी, तेरे जैसा **** किसी को न मिले! अभी ये लड़ाई चल ही रही थी कि मेट्रो का दरवाजा खुला और दोनों लोग बाहर निकल गए।