दिल्ली के आदर्श नगर में दसवीं कक्षा के छात्र की चाकू मारकर हत्या, आरोपी नाबालिग छह दोस्तों के साथ गिरफ्त में

Delhi News: आदर्श नगर में बृहस्पतिवार शाम स्कूल में छुट्टी के बाद आपसी विवाद में दसवीं कक्षा के एक छात्र की सहपाठी ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। नाबालिग आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बीच बचाव के लिए आए छात्र के पिता पर भी चाकू से हमलाकर उन्हें भी घायल कर दिया।
आदर्श नगर थाना पुलिस ने हत्या और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी छात्र व उसके छह दोस्तों को पकड़ लिया है। मृत छात्र की पहचान बुराड़ी निवासी दीपांशु(17) के रूप में हुई है। उसके घायल पिता सतपाल की अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दीपांशु आदर्श नगर स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में दसवीं कक्षा में पढ़ता था और अपने माता-पिता और बड़े भाई के साथ संतनगर बुराड़ी में रहता था। बृहस्पतिवार शाम 6.49 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सर्वोदय बाल विद्यालय के पास स्थित गुरुद्वारा के सामने दसवीं के एक छात्र और उसके पिता पर कुछ छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया है। घायल पिता-पुत्र को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में ले जाया गया। जहां दीपांशु को मृत घोषित कर दिया गया।
ग्रेटर नोएडा: कबड्डी मैच में टीम की हार देख समर्थकों का पथराव, कई खिलाड़ी घायल
एक दिन पहले दीपांशु का अपने कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र से झगड़ा हुआ था। उसी छात्र ने अपने दोस्तों के साथ वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आदर्श नगर निवासी आरोपी और दोस्तों को पकड़ लिया।
दबंगई और मारपीट से परेशान होकर दिया वारदात को अंजाम
पूछताछ में आरोपी छात्र ने बताया कि दीपांशु स्कूल में दबंगई दिखाता था और अकसर उसे और उसके दोस्तों की पिटाई कर देता था। इसकी शिकायत उनलोगों ने प्रधानाध्यापक से की थी। स्कूल की ओर से दीपांशु के परिवार वालों को भी इसकी सूचना दी गई थी।
स्कूल के शिक्षकों और परिवार वालों ने उसे समझाया था, लेकिन मृत छात्र के रवैये में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। चार पांच दिन पहले भी छात्रों के बीच मारपीट की थी। बृहस्पतिवार दीपांशु के पिता और उसके बड़े भाई स्कूल पहुंचे थे। परिवार वालों ने बताया कि वह उनके बीच हो रहे झगड़े में सुलह करवाने आए थे। लेकिन जब वह वहां पहुंचे तब तक आरोपी उनके बेटे पर हमला कर दिया था। वह बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपी ने उनपर भी हमला कर दिया।
ऑनलाइन चाकू खरीदकर दिया वारदात को अंजाम
आरोपी छात्र ने बताया कि चार पांच दिन पहले हुए झगड़े के बाद उसने अपने दोस्तों के साथ दीपांशु से बदला लेने की योजना बनाई। जांच में पता चला है कि आरोपी छात्र चाकू को ऑनलाइन खरीदा था।