CM केजरीवाल को आशंका- सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया को झूठे केस में फंसाने की साजिश

CM केजरीवाल को आशंका- सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया को झूठे केस में फंसाने की साजिश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  नेे आशंका जताई है कि सत्येंद्र जैन के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia)  को भी जेल भेजा जा सकता है। अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए यह आशंका जाहिर की। उन्होंने कहा कि जिन सूत्रों ने उन्हें बताया था कि सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की गिरफ्तारी होगी उन्होंने ही अब कहा है कि मनीष सिसोदिया की बारी है।

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा पुलिस और ईनामी बदमाश की दिन दहाड़े मुठभेड़, 25 हज़ार के इनामी बदमाश को लगी गोली

दिल्ली के सीएम ने कहा, ''आम आदमी पार्टी के सभी मंत्रियों को जेल में डाल दो। फर्सी केस में अब मनीष सिसोदिया को भी जेल भेजने की तैयारी है। मैंने कुछ महीने पहले ही बता दिया था कि केंद्र सत्येंद्र जैन को फर्जी केस में जेल भेजने वाली है। उन्हीं सूत्रों से सूचना मिली है कि केंद्र सरकार मनीष सिसोदिया को भी जेल भेजने जा रही है।''

Kidney Racket Busted: दिल्ली पुलिस ने में किडनी रैकेट का भंडाफोड़, डॉक्टर समेत 10 लोग गिरफ्तार

केजरीवाल ने कहा, ''मनीष सिसोदिया आजाद भारत के अब तक के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री हैं। उन्होंने दिल्ली में शिक्षा क्रांति लाने का काम किया है। मैं दिल्ली के 18 लाख सरकारी स्कूलों के बच्चों से पूछना चाहता हूं कि क्या आपके शिक्षा मंत्री भ्रष्ट हैं। मैं उनके परिजनों से भी पूछना चाहता हूं कि क्या आपको सिसोदिया करप्ट लगते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आप लोग कितनी भी रेड डाल लो, हम काम करते रहेंगे।''

Share this story