सिंगापुर दौरे की परमिशन नहीं मिलने पर भड़के CM अरविंद केजरीवाल कहा- 'मैं कोई अपराधी तो नहीं हूं’

CM Arvind Kejriwal furious for not getting permission to visit Singapore, said- 'I am not a criminal'

18 जुलाई यानि आज देश के 15वें राष्ट्रपति (President Election) के लिए वोटिंग हुई. आम आदमी पार्टी ने विपक्ष के साझे उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन दिया. दिल्ली विधानसभा में विधायकों ने अपने मत का इस्तेमाल किया. वोट करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव देश के अगले राष्ट्रपति के चुनने का चुनाव है.

President Election 2022: जानिए कैसे होता है राष्ट्रपति चुनाव, किस तरह तय होती है वोट वैल्यू, जानें सबकुछ

सभी वोटर विधायक, सांसद वोट डाल रहे हैं. मैने भी अपना वोट डाला है. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं की देश को सही और अगले अच्छे राष्ट्रपति मिलेंगे. वहीं सिंगापुर के अपने प्रस्तावित दौरे के लिए केंद्र सरकार की अनुमति मिलने में देरी से नाराज मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल ने सख्त लहजे में कहा कि मैं कोई अपराधी तो नहीं हूं.

अनुभवी खेल प्रशासक नरिंदर बत्रा ने FIH अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दिया, IOC की सदस्यता भी छोड़ी

उन्होंने कहा कि मैं एक चुना हुआ मुख्यमत्री हूं. इस देश का स्वतंत्र आजाद नागरिक हूं. मुझे वहां जाने से क्यों रोका जा रहा है? मेरी समझ के बाहर है. सिंगापुर में दुनिया भर के बड़े-बड़े नेता आ रहे हैं. सिंगापुर की सरकार ने स्पेशली मुझे बुलाया है. दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के ऊपर जो क्रांति हुई है और दिल्ली में अलग-अलग क्षेत्रों में जो तरक्की हुई है. पूरी दुनिया के लीडर दिल्ली मॉडल के बारे में सुनेंगे इससे देश का गौरव बढ़ेगा.

सिंगापुर यात्रा के लिए केंद्र सरकार को रोकना नहीं चाहिए


केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली मॉडल की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. जब अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप आए थे. तो उनकी पत्नी ने दिल्ली स्कूल के बारे में सुना था वो दिल्ली के स्कूल देखने गई. उसके बाद उन्होंने दिल्ली शिक्षा के बारे में तारीफ की, नॉर्वे की पूर्व प्रधानमंत्री दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक देखने आए हैं. UN के पूर्व महासचिव बानकी मून दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक देखने आए. यह देश के लिए गर्व की बात है. मुझे लगता है कि केंद्र सरकार को इस तरह की चीजों को रोकना नहीं चाहिए. खुद ही जाने के लिए कहना चाहिए.

मेरे विदेश जाने पर हो रही है राजनीति


जब अरविंद केजरीवाल से पूछा गया कि अभी तक परमिशन ना मिलने का क्या कारण हो सकता है तो उन्होंने कहा कि परमिशन ना देने पर लीगली कोई कारण तो नहीं नजर आ रहा है. जाहिर तौर पर इस पर राजनीति हो रही है. ऐसा तो है नहीं कोर्ट ने मेरे ऊपर रोक लगा रखी है मैंने कोई अपराध किया हुआ है. आम नागरिक देश से बाहर जाने के लिए स्वतंत्र है. अरविंद केजरीवाल क्यों नहीं जा सकता? मैं वैसे भी ज्यादा विदेश दौरे नहीं करता. जब से मुख्यमंत्री बना हूं एक या दो बार ही विजिट किए होंगे, लेकिन जब देश की बात हो रही है. देश की तरक्की की बात हो रही हो. तब मुझे लगता है कि पार्टी बाजी वाली राजनीति छोड़ कर सबको एक साथ होकर एकजुट होकर देश की तरक्की के बारे में बात करनी चाहिए.

खाद्य पदार्थों पर लगी 5% GST को वापस ले केंद्र सरकार- केजरीवाल


प्री-पैक फूड आइटम पर 5% GST लगने के फैसले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बड़े दुख की बात है एक तरफ पूरा देश महंगाई से जूझ रहा है. बहुत ज्यादा महंगाई हो गई है. देश के अंदर, दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने जो खाने पीने की वस्तु थी इन पर भी टैक्स लगा दिया है, और मंहगा कर दिया है. मैं मांग करता हूं कि केंद्र सरकार खाने-पीने की वस्तुओं पर लगाए टैक्स को वापस ले. केजरीवाल ने आगे कहा कि आज देश में दिल्ली अकेला ऐसा राज्य है जहां एक आम नागरिक से बाहर जाकर पूछिए .आम नागरिक को महंगाई से राहत दे रही है, उनके बच्चों की शिक्षा फ्री कर रखी है, सबके घर के लोगों का इलाज मुफ्त होता है.


 

Share this story