गुरुग्राम के मॉल पर भी सीबीआई छापे, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से बताया जा रहा कनेक्शन

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ाने वाली खबर आ रही है, क्योंकि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीमें बुधवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। इनमें बिहार राज्य के कई स्थान भी शामिल हैं।बताया जा रहा है कि जिन लोगों के घरों और ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं, वे सभी राष्ट्रीय जनता दल मुखिया लालू प्रसाद यादव से जुड़े हैं। इनमें कुछ लोग बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के भी करीबी बताए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार सुबह दिल्ली से सटे गुरुग्राम स्थित अर्बन क्यूब्स (Urban Cubes) में भी छापेमारी की है। यह छापेमारी अब भी जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस मॉल में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की भी हिस्सेदारी है, ऐसा दावा किया जा रहा है। इसमें कितनी सच्चाई है, यह सीबीआइ द्वारा ही स्पष्ट किया जाएगा।
कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा? इस नाम पर बन गई सहमति! सूत्रों का दावा- सोनिया गांधी ने लिया चौंकाने वाला फैसला
बता दें कि सीबीआइ की छापेमारी दिल्ली-एनसीार के साथ-साथ पटना, मधुबनी और कटीहार में 25 जगहों पर चल रही है। बताया जा रहा है कि सीबीआइ की छापेमारी की यह कार्रवाई नौकरी घोटाले के लिए कथित जमीन, अवैध खनन और वसूली की जांच से जुड़ी है।
गुरुग्राम के जागरण संवाददाता आदित्य राज का कहना है कि वाइट लैंड कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ठिकानों पर सीबीआइ बुधवार सुबह से पूरे देश में छापेमारी कर रही है। कंपनी में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और परिवार के अन्य सदस्यों की हिस्सेदारी बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के 71 स्थित अर्बन क्यूब नामक मॉल में इस कंपनी का कार्यालय है।इसके साथ ही गुरुग्राम के अलावा दिल्ली पटना कटिहार और मधुबनी में भी सीबीआइ छापेमारी कर रही है। कुल मिलाकर 25 लोकेशन पर छापेमारी चल रही है।