सीबीआई के डिप्टी लीगल एडवाइजर जितेंद्र कुमार ने की आत्महत्या

CBI Officer Commits Suicide: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी एरिया के हुडको प्लेस में सीबीआई के डिप्टी लीगल एडवाइजर पद पर कार्यरत जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या कर ली है. केंद्र सरकार की तरफ से मिले फ्लैट में जितेंद्र कुमार अकेले रहते थे और उनका परिवार हिमाचल के मंडी जिले में रहता है।
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के नीमका गांव में हिस्ट्रीशीटर नागेश को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मरकर की हत्या, पुलिस जाँच में जुटी
जानकारी मिलते ही पुलिस जितेंद्र कुमार के घर पहुंची. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि फ्लैट की बालकनी में बेल्ट के सहारे शव लटका हुआ था। पुलिस टीम ने तुरंत शव को नीचे उतारा और शव को कब्जे में लिया।
शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें लिखा है कि उसकी मौत का कोई भी जिम्मेदार नहीं है. डिफेंस कॉलोनी थाने की पुलिस ने मृतक के घर वालों को जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है।
पुलिस ने जितेन्द्र कुमार के परिजनों को सूचना दे दी है. जितेन्द्र के भाई चंडीगढ़ और उनकी पत्नी मंडी हिमाचल प्रदेश से दिल्ली आ गई है. सभी से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता किया जा रह है. शुक्रवार को शव का पाेस्टमार्टम किया जायेगा।
इस संदर्भ में पुलिस ने आत्महत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।