बीजेपी ने दिल्ली की शिक्षा नीति को लेकर मनीष सिसोदिया पर किए तीखे प्रहार, पूछा- 500 नए स्कूल बनाने के वादे का क्या हुआ? टेंडर में किया घपला

शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर चल रही सीबीआई जांच से आम आदमी पार्टी की पहले ही काफी किरकिरी हो रही है। अब भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में शिक्षा घोटाला हुआ है। भाजपा का आरोप है कि केजरीवाल को बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं है। आरोप है कि टेंडर में गाइलाइन का पालन नहीं किया गया है। 2400 क्लासरुम की जगह 7180 से ज्यादा क्लासरुम दिखाए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने CVC (Central Vigilance Commission) की रिपोर्ट के हवाले से दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोला है।
दिल्ली के शाहदरा के गीता कॉलोनी मॉर्निंग वॉक पर निकले दंपति तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आये, पति की मौत; पत्नी बुरी तरह घायल
भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र में नई दिल्ली में 500 नए स्कूल बनवाने का वादा किया गया था। लेकिन पूर्व से तय योजना के मुताबिक नए स्कूल नहीं बने, पूर्व नियोजित तरीके से उन्होंने पीडब्ल्यूडी से रिपोर्ट मांगी। अरविंद केजरीवाल के कहने पर पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि अतिरिक्त क्लासरूम बनेंगे और नए स्कूल नहीं बनेंगे।
गौरव भाटिया का आरोप है कि निर्माण में आए खर्च को 50-90 फीसदी तक बढ़ा कर बतलाया गया है। CPWD (Central Public Works Department) के नियमों की अनदेखी की गई, ताकि मुनाफे को देखते हुए चुनिंदा लोगों को कॉन्ट्रैक्ट दिया जा सके। सीवीसी की जांच रिपोर्ट काफी गंभीर है जो इस घोटाले को दिखाती है। यह रिपोर्ट ढाई साल पहले दिल्ली सरकार के विजिलेंस सचिव को भेजा गया था। गौरव भाटिया ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली सरकार का शिक्षा मॉडल एक 'उगाही मॉडल' है, लोग आम आदमी पार्टी (आप) को सबक सिखाएंगे।
CVC रिपोर्ट का हवाला देते हुए भाजपा ने आरोप लगाया कि क्लासरुम के निर्माण की कीमत 326 करोड़ रुपये बढ़ा दी गई है। यह टेंडर अमाउंट से 53 प्रतिशत ज्यादा है। गौरव भाटिया ने कहा कि आप सरकार ने दिल्ली में 500 नए स्कूल बनवाने का वादा किया था, लेकिन यह कभी नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने कहा कि वो नए स्कूलों की जगह पुराने स्कूलों में क्लासरुम की संख्या बढ़ाएंगे। क्लासरुम की संख्या 2400 से बढ़ाकर 7180 कर दी गई। इससे निर्माण का कॉस्ट 90 फीसदी बढ़ गया।
आदेश गुप्ता ने लगाए संगीन इल्जाम
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने स्कूलों में बनाए गए टॉयलेट को भी कमरों में गिनती कर पेमेंट करवा दी। जबकि उसमें भी झूठ बोला कि कुल 6133 टॉयलेट बनाए गए हैं, लेकिन जांच के बाद उनकी संख्या सिर्फ 4027 निकली।
केजरीवाल के घोटालों की सीरीज एक-एक कर बाहर आ रही है। आबकारी नीति के बाद अब स्कूलों में कमरे बनवाने के नाम पर घोटाला सामने आया है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल कितनी भी कोशिश कर लें, आम आदमी पार्टी का जो भ्रष्टाचार उजागर हुआ है उसे जनता के सामने रखने से भाजपा को कोई रोक नहीं पाएगा।