Air Quality: दिल्ली में हवा ‘खराब’, कई इलाकों में AQI 400 के पार; नोएडा की ‘गंभीर’ स्थिति बरकरार

Air Quality: Air 'poor' in Delhi, AQI exceeds 400 in many areas; Noida's 'critical' situation continues

Delhi-NCR Air Quality: दिल्ली-एनसीआर की हवा ‘खराब’ बनी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी के एयर क्वालिटी में लगातार गिरावट देखी जा रही है। बुधवार सुबह दिल्ली का AQI 354 दर्ज किया गया। वहीं, नोएडा ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है।राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में AQI के ‘गंभीर श्रेणी’ में रहने के साथ वायु गुणवत्ता में गिरावट जारी है। ओवरऑल 354 AQI के के साथ दिल्ली ‘बहुत खराब’ वाले कैटेगरी में बनी हुई है।


सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, मॉडल टाउन के धीरपुर ने 443 का AQI दर्ज किया और ‘गंभीर’ श्रेणी में चला गया। आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के पास AQI बुधवार को 350 के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा। दिल्ली विश्वविद्यालय का AQI 387 दर्ज किया गया।


इस बीच, नोएडा की एयर क्वालिटी में पिछले दिनों की तुलना में कोई सुधार नहीं हुआ और AQI 428 के साथ ‘गंभीर’ कैटेगरी में रहा। गुरुग्राम ने AQI 346 दर्ज किया और ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा।गुरुग्राम के पास आयानगर में AQI 385 दर्ज किया गया, जबकि मथुरा रोड 388 AQI के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा।शनिवार को ‘गंभीर’ कैटेगरी में जाने के बाद दिल्ली ने थोड़ा सुधार दिखाया और पिछले 3-4 दिनों से ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है।


राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के बिगड़ने के साथ दिल्ली के अधिकारियों ने अगले आदेश तक सभी निर्माण कार्य और विध्वंस गतिविधियों को रोक दिया है।साथ ही दिल्ली में शनिवार को हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में आते ही GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) स्टेज 3 लागू कर दिया गया।

बता दें कि जीरो और 50 के बीच AQI को “अच्छा” (Good), 51 और 100 “संतोषजनक” (Satisfactory), 101 और 200 “मध्यम” (moderate), 201 और 300 “खराब” (Poor), 301 और 400 “बहुत खराब” (Very Poor) और 401 और 500 “गंभीर” (severe) माना जाता है।

Share this story