Noida Crime News: नोएडा पुलिस ने इंश्योरेंस पॉलिसी के रिन्यूवल के नाम पर ठगी गिरोह का किया पर्दाफ़ाश, 3 जालसाज गिरफ्तार

Noida Police busts fraud gang in the name of renewal of insurance policy, 3 fraudsters arrested

Noida Crime News: आपके पास बंद हो चुकी पॉलिसी को रिन्यूवल कराने या फंसे हुए पैसे दिलाने के लिए फोन आए तो थोड़ा सतर्क रहे। नोएडा (Noida)  की थाना सेक्टर-63 पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है। इनकी तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग फर्जी आईडी की मोबाइल सिम से लोगों को फोन कर फर्जी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराते थे। अब तक लाखों की ठगी कर चुके है।

थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार (Noida Police)  मान ने बताया कि इन लोगों ने सेक्टर 63 के ए-ब्लॉक में 146 नंबर पर अपना दफ्तर खोला था। यहीं से ये फर्जी सिम के जरिए लोगों को फोन करके अपने जाल में फंसाते थे। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने यहां छापा मारा। वहां से इमरान, जितेंद्र अग्रवाल और रोहित सैनी को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, प्रिंटर, एटीएम कार्ड, डायरी, रजिस्टर, मोहर चेक बुक आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने सैकड़ों लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस अब इनके खातों को सीज करने की तैयारी कर रही है। साथ ही पूछताछ के जरिए पता लगा रही है किन किन लोगों के साथ इन लोगों ने ठगी की है।

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि पूरा रिकार्ड खंगाला जा रहा है। जिसके बाद ये पता चल सकेगा कि इन लोगों ने कितने लोगों के साथ ठगी की है। साथ सिम कार्ड किस नाम से लिए गए कहा से लिए गए ये भी वेरिफाइड किए जा रहे है।

Share this story