Noida News: नोएडा पुलिस ने फर्जी लूटपाटकी सुचना देने वाले को किया गिरफ्तार, बिट काइन के लालच में रची लूट की झूठी कहानी, पहले दोस्त को घर बुलाया, फिर लूटपाट का रचा ढोंग

नोएडा पुलिस ने फर्जी लूटपाटकी सुचना देने वाले को किया गिरफ्तार, बिट काइन के लालच में रची लूट की झूठी कहानी, पहले दोस्त को घर बुलाया, फिर लूटपाट का रचा ढोंग

Noida Crime News: करोड़ों रुपए के बिट काइन और क्रिप्टो करंसी के लालच में आरोपियों ने अपने दोस्त को घर बुलाकर उसे पीटा बेहोश किया और लूटपाट की। बचने के लिए खुद को भी चोट पहुंचाई और डायल-112 नंबर पर फोन कर लूटपाट की झूठी जानकारी दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद तीन आरोपी अजीत, माही और अंकुर को गिरफ्तार किया है। इनके तीन साथी फरार है। ये गिरफ्तार पीड़ित वीरेंद्र के होश में आने और शिकायत के बाद की गई।

इनके पास से एक होंडा सिटी कार भी बरामद की गई है। एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि 21 मार्च को सेक्टर-119 अरनिया अपार्टमैंट निवासी अजीत सिंह उर्फ राहुल ने डायल 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी कि 20 और 21 मार्च की रात को तीन बदमाशों ने उनके घर में घुसकर उनको बंधक बना लिया। मारपीट कर नगदी व जेवरात लूट कर ले गए।

थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहां जांच पड़ताल की गई। उस समय घर पर अजीत सिंह, उनकी पत्नी माही और दोनों के द्वारा घर बुलाए गए वीरेंद्र मलिक था। इन सभी के चोट के निशान थे। पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया। शक तब हुआ जब पुलिस ने शिकायत देने के लिए अजीत से कहा। क्योंकि घटना उसी के घर हुई थी। उसने शिकायत देने से मना कर दिया।

Greater Noida Expressway Accident: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार मर्सिडीज कार और रोडवेज बस में टक्कर, कार के उड़े परखच्चे, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

पूछताछ में अजीत ने बताया कि उनकी जान-पहचान वीरेंद्र मलिक से थी। वह उनके घर पर आते-जाते थे। उन्होंने कई बार बताया था कि उनके पास करोड़ों की क्रिप्टो करंसी एंव बिटकॉइन है। चूंकि अजीत आर्थिक रूप से परेशान था। इसलिए उसने अपने साथी अंकुर और उसके तीन साथियों के साथ मिलकर वीरेंद्र मलिक यही बुलाकर लूट का प्रायोजित प्लान बनाया। प्लान के तहत अजीत ने बीरेन्द्र मलिक को अपने घर बुलाया। योजना के मुताबिक शुभम व उसके साथी माठू, अंजुम और दीपक ने 20 मार्च को रात करीब 10 बजे ग्रीन बेल्ट से सोसाइटी की चार दीवारी को फांद कर अंदर आए और बीरेन्द्र को चाकू व पिस्टल से डराकर मारपीट कर क्रिप्टो करंसी एवं बिटकॉइन के बारे में पूछा। उसने मना कर दिया। फिर तीनों ने वीरेंद्र मलिक को बेल्ट व लात घुसों से मारपीट की। उससे भी बिट काइन के बारे में पूछा। मना करने पर

वीरेंद्र के 03 फोन उसकी एक घड़ी, उसके गले की चेन व एक अंगूठी एंव उसकी जेब में मौजूद 5800 रुपये लूट कर फरार हो गए। इस मामले में जब पुलिस ने अजीत और उसकी पत्नी से सख्ती से पूछताछ की उन्होंने षडयंत्र के बारे में जानकारी बता दी।

Share this story