Noida News: नोएडा फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, पीएम मुद्रा लोन दिलाने के बहाने करते थे ठगी, 8 गिरफ्तार, अबतक कर चुके करोड़ों की ठगी

Noida fake call center busted, PM used to cheat on the pretext of getting Mudra loan, 8 arrested, have cheated crores so far

Noida Crime News: नोएडा थाना सेक्टर 63  पुलिस व साइबर हेल्पलाइन मुख्यालय ने एच 15 सेक्टर-63 पर छापामार कर फर्जी काल सेंटर का पर्दाफ़ाश किया है। इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग फर्जी आईडी की सिम से कॉल करके प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देने के नाम पर लोगों को ठगते थे। ये लोन वैरिफिकेशन के नाम फाइल चार्ज, इश्योरेंस फीस, ईसीएस चार्ज व जीएसटी के नाम पर पैसा लेकर करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके है। इनके पास से 10 डेस्कटॉप, 21 मोबाइल, 17 डेबिट कार्ड, 28 हजार कैश और 5 फर्जी लोन अप्रूवल लेटर बरामद किए है।

वाट्सएप पर भेजते थे फर्जी स्वीकृति पत्र

थाना प्रभारी अमित मान ने बताया कि इन लोगों ने जन लक्ष्मी फाइनेंस डॉट इन के नाम से एक वेबसाइट बनाई थी। फर्जी सिम के जरिए ये लोग स्टार्ट अप या लोग लेने के इच्छुक लोगों का डाटा निकालकर उनको फोन करते थे। झांसे में लेने के लिए तमाम क्वारी के नाम पर ये उनसे यूपीआई के जरिए पैसा अकाउंट में ट्रांसफर कराते थे। इसके बाद janlaxmifinance के नाम पर फर्जी स्वीकृति पत्र तैयार किया जाता था। इसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाता था। यही नहीं वाट्सएप पर कस्टमर को ये स्वीकृति पत्र भेज देते थे। फर्जी स्वीकृति पत्र को असली मानकर लोग इनके खातों में पैसा डाल देते थे।

आठ आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

अमित मान ने बताया कि साइबर सेल को इस तरह की लगातार शिकायत मिल रही थी। ऐसे में एच-15 सेक्टर-63 छापामार कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सौरभ शर्मा पुत्र रामभूल शर्मा, लक्ष्य वशिष्ट पुत्र वासुदेव शर्मा, सतेन्द्र कुमार पाल पुत्र भूरेलाल, हरिओम गौतम पुत्र सुभाषचन्द गौतम, अमन कुमार पुत्र संजीव कुमार , नकुल कुमार पुत्र नानक चन्द, रोहित कुमार पुत्र प्रमोद कुमार, हर्ष कुमार पुत्र समरपाल को गिरफ्तार किया है।

नोएडा क्राइम न्यूज़ 
 

बैंक डिटेल की ली जा रही जानकारी


इन सभी के बैंक डिटेल की जानकारी की जा रही है। वहीं पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों ने कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया। अभी तक की जांच में करोड़ों रुपए की बात सामने आई है। ये यहां पर काफी लंबे समय से एक्टिव थे।

Share this story