Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने चोरों के गिरोह का खुलासा, बंद मकानों को बनाते थे निशाना, बाल अपराधी करता था रेकी

Greater Noida's Bisrakh police station exposed gang of thieves, used to target closed houses, child criminals used to do Reiki

Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने चोरों के गिरोह का खुलासा करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक बाल अपचारी को भी अभिरक्षा में लिया है। इन लोगों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया। यह लोग बंद पड़े मकानों को निशाना बनाते थे।

पुलिस ने मंगलवार रात थाना क्षेत्र के वृंदावन गार्डन में खाली पड़े प्लॉट से 5 लोगों को पकड़ा। जिनमें से एक बाल अपचारी था। इस दौरान पुलिस ने सुनील, भानु, अरुण और सुमित को गिरफ्तार किया। साथ ही एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया। पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से चोरी के 2 मोबाइल, एक जोडी पाजेब, एक अंगूठी, एक जोड़ी बिछुवा, दो हेलमेट, 3 जोडी जूते, 3 चाकू, एक लैपटॉप और एक एलईडी बरामद की।

बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि बाल अपचारी सोसायटी, सेक्टर और गांवों में घूम कर यह पता लगाता था कि कौन सा मकान बंद पड़ा है। फिर सभी लोग उस घर में चोरी किया करते थे। साथ ही सुनसान जगह पर बने हुए मकानों को भी निशाना बनाते थे। आरोपियों पर आधा दर्जन से ज्यादा चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही पुलिस इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Share this story