Noida Crime News: MBBS में एडमिशन के नाम पर करोड़ों का फ्रॉड, MA पास है गैंग का मास्टरमाइंड, 35 लाख में एडमिशन कराने का देता था झांसा

Fraud of crores in the name of admission in MBBS: mastermind of MA pass gang, used to bluff to get admission in 35 lakhs

Noida Crime News: डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि 3 जनवरी को एक शख्स ने TRUTH ADVISORS CAREER CONSULTANCY A-14 ECO TOWER NOIDA की शिकायत की। पीड़ित ने बताया कि एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर जालसाजों ने उनकी बेटी से करीब 14 लाख रुपये ले लिए। पैसे ट्रांसफर होने के बाद आरोपियों ने अपना नंबर बंद कर दिया था।​​​​​​

छात्रा ने कंसलटेंसी में रजिस्ट्रेशन कराया था। उसे BGS ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बेंगलुरु में MBBS के कोर्स में एडमिशन दिलाने को कहा गया था। इसके लिए उसने 13 लाख 98 हजार रुपए दिए थे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पता चला कि गिरोह का सरगना यश चौबे है, जो जय मेहता, यशवंत चौबे और यश चतुर्वेदी सहित अन्य छद्म नाम से छात्रों से संपर्क करता था।

होटल में अपने ही लोगों से मिलाकर लेते थे पैसा


डीसीपी ने बताया कि ये गैंग NEET की परीक्षा में असफल विद्यार्थियों की डिटेल नैट से निकालकर उनसे सम्पर्क कर उन्हें अपने ऑफिस में बुलाकर उनकी काउंसिलिंग करते हैं। किसी MBBS कॉलेज में एडमिशन दिलाने का आश्वासन देकर उन्हें कॉलेज के पास बुलाकर किसी होटल में वहां पहले से मौजूद अपने गैंग के अन्य सदस्य से मिलाकर (जिसे उस कॉलेज का प्रशासनिक अधिकारी बताकर) लाखों रुपए एठ लेते थे।

एडमिशन के नाम पर लेते थे 35 लाख


यह गैंग एक असफल विद्यार्थी से सम्पर्क करने के लिए एक ही सिम का प्रयोग करते थे। कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 30-35 लाख रुपए व अन्य राज्य में एडमिशन के नाम पर 20-25 लाख रुपए वसूले थे। इस गैंग के सरगना द्वारा HDFC, YES BANK, ICICI BANK, SBI BANK तथा IndusInd Bank आदि बैंकों में 13 खाते अपने व अपने सहयोगियों के नाम से संचालित किए जा रहे थे। जिनमें से पुलिस द्वारा कुल 2 लाख 80 हजार पहले ही सीज किए जा चुके है।

यूपी के कई जिलों में फैला है इनका नेटवर्क


यह गैंग 3-4 वर्षों से इस तरह की घटनाएं कर रहा है। जो एक स्थान पर लगभग 1-2 माह संचालित होकर अपना ऑफिस खाली कर गायब हो जाता है। अभी तक मालवीय नगर ,कानपुर, लखनऊ, नोएडा आदि शहरों में इनके ऑफिस रहने का पता चला है। से लोग गुजरात, लखनऊ, राजस्थान, कानपुर आदि शहरों के NEET परीक्षा में असफल छात्रों से इनके द्वारा एडमिशन के नाम पर पैसे वसूले की बात पता चली है।

आगरा व अलीगढ़ से भी 02-02 लाख रुपए ले चुका है । यह गैंग अपने ऑफिस में रीसैप्शन पर 15 दिन या 1 माह से ज्यादा किसी कर्मचारी को नहीं रखते थे तथा कुछ की सैलरी दिये बिना ही ऑफिस खाली कर गायब हो जाते थे।

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि यशवंत चौबे ने आजमगढ़ से एमए किया। इसके बाद उसके दिमाग में पैसा कमाने का जुनून सवार हुआ। वो दिल्ली आ गया। यहां वो दीपक (आई.टी. का जानकार था) से हुआ। यशवंत ने दीपक के साथ मिलकर करियर से संबंधित कंपनियां खोलकर ठगी शुरू की। इस गैंग के 02 सक्रिय सदस्य दीपक और राजेश पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है।

Share this story