Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद की एलिवेटेड रोड पर हथियार लहराकर वीडियो बनाने वाले जिम संचालक सहित पांच गिरफ्तार

Five arrested including gym operator for making video by waving arms on Ghaziabad's elevated road

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर फॉर्च्यूनर खड़ी करके शराब पीने, हथियारों का प्रदर्शन करने और डांस करके रील बनाने वाले पांच युवकों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी जिम संचालक है और दो उसके निजी सुरक्षा गार्ड हैं। पुलिस ने फॉर्च्यूनर सीज कर दी है। दोनों बंदूकें जब्त कर ली हैं। इनका लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है।

रील बनाकर मचाया था हुड़दंग

ट्रांस हिंडन जोन DCP दीक्षा शर्मा ने बताया कि 5 फरवरी को एलिवेटेड रोड की दो वीडियो वायरल हुईं। इन वीडियो में कुछ लोग रोड पर फॉरच्यूनर खड़ी करके हुड़दंग मचा रहे थे। जांच में दोनों वीडियो इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की पाई गईं। इस मामले में कुल दो मुकदमे दर्ज किए गए और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच पुलिस टीमें लगाई गईं। आखिरकार पुलिस ने इस मामले में सोमवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मुख्य आरोपी है जिम संचालक

मुख्य आरोपी राजा चौधरी है जो कविनगर थाना क्षेत्र में चिरंजीव विहार का रहने वाला है और पेशे से जिम संचालक है। राजा चौधरी के दो सुरक्षाकर्मियों अरुण चौहान और संतोष ठाकुर भी गिरफ्तार हुए हैं। इन्हीं की दोनों लाइसेंसी राइफलों को राजा चौधरी अपने गले में टांगकर डांस कर रहा था। ये दोनों गार्ड VIP सिक्योरिटी कंपनी से हायर किए गए हैं। बाकी दो आरोपियों के नाम रोहित सेठी और आकाश सिरोही हैं।

राजा चौधरी पर पहले भी दर्ज है मुकदमा

डीसीपी ने बताया कि इन आरोपियों ने रील बनाने के लिए लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर भी किए। इसलिए दोनों बंदूकों को जब्त किया गया है और लाइसेंस निरस्त करने के लिए कन्नौज व इटावा जिले के प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है। क्योंकि ये दोनों लाइसेंस उक्त दोनों जनपदों से जारी हुए थे। राजा चौधरी के खिलाफ हापुड़ में रेप, छेड़छाड़, मारपीट का भी मुकदमा दर्ज है।

Share this story