दिल्ली से बोल रहा हूं, रामजन्मभूमि को बम से उड़ा दूंगा, फोन से धमकी देने वाले की पुलिस को तलाश

Calling from Delhi, I will blow up Ram Janmabhoomi, Police is looking for the person who threatened by phone

UP News: श्रीरामजन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। राम जन्मभूमि परिसर के पास यलोजोन में बने रामलला सदन में रहने वाले व्यक्ति के पास फोन करके किसी व्यक्ति ने यह धमकी दी है। सूचना मिलते ही थाना राम जन्मभूमि में मुकदमा दर्ज कर पुलिस हरकत में आ गई है। वहीं राम जन्मभूमि परिसर में मुस्तैद खुफिया एजंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। हर आने जाने वाली पर नजर रखी जा रही है। धमकी देने वाले शख्स की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हो गई हैं। 


थाना राम जन्मभूमि के प्रभारी व वादी मुकदमा संजीव कुमार सिंह ने बताया परिसर से कुछ दूर स्थित यलोजोन में रामलला सदन में रहने वाले मनोज कुमार इन दिनों प्रयागराज में कल्पवास कर रहे हैं। गुरुवार की सुबह लगभग 5 बजे एक व्यक्ति ने मोबाइल नंबर  से फोन करके कहा कि वह दिल्ली से बोल रहा है और गुरुवार की सुबह 10 बजे तक राम जन्मभूमि को उड़ा देगा। यह बात सुनकर वह घबरा गए और उन्होंने तुरंत फोन काट दिया। उसके बाद उन्होंने थाना रामजन्मभूमि में फोन करके सारी सूचना दी। इस आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

एसओ ने बताया मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है। वहीं दूसरी तरफ रामजन्मभूमि परिसर की खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। एसपी सिटी मधुबन सिंह ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही सख्त है, उसे और चौकस किया गया है। परिसर के अगल-बगल बने बैरियर्स पर अपनी चहल कदमी को बढ़ाते हुए पुलिसकर्मी पैनी निगाह रखे हुए हैं। संदेह होने पर व्यक्तियों की जांच भी कर रहे हैं। उधर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए भी टीमें रवाना कर दी गई हैं। 
 

Share this story