Saharanpur News: सहारनपुर में प्रेमिका की सगाई होने पर नाराज प्रेमी ने मंगेतर पर फेंका तेजाब, पुलिस ने पांच को दबोचा- City Andolan

Saharanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेमिका की सगाई होने पर एक प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके मंगेतर पर तेजाब फेंक (Saharanpur Acid Attack) दिया। पुलिस ने पांच हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने पांच हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया हैं। जबकि दो आरोपी फरार हैं।
बुधवार को एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि दो दिन पहले मनोहरपुर के रहने वाले शुभम पर तेजाबी हमला हुआ थआ। शुभम के चेहरे पर चेजाभ फेंक दिया गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस मामले की छानबीन शुरू की। जांच पड़ताल में कुछ युवकों के नाम भी सामने आए थे। पुलिस ने उदय, बोबी, साबिक, हरेंद्र और अनुज को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक शुभम की हाल में एक लड़की के साथ सगाई हुई थी। जिस युवकी से सगाई हुई उसका प्रेम संबंध उदय से था। उदय सगाई से नाराज था जिस कारण उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर देवबंद पहुंचकर शुभम के ऊपर तेजाब फेंक दिया था। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से बाइक, कार और तेजाब की बोतल भी बरामद की।