Noida News: नोएडा छिजारसी गांव में महिला की हत्या, पुलिस जाँच में जुटी

Woman murdered in Noida Chhijarsi village, police engaged in investigation

Noida News: नोएडा में सेक्टर-63 के छिजारसी गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई। महिला की पहचान नीलम शुक्ला (36) हुई है। महिला के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीसीपी सेंट्रल राजेश एस ने बताया कि इस हत्या में किसी बहुत की करीबी का हाथ है। हत्या जांच के लिए दो टीमें बना दी गई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

यूपी में 10 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले, नोएडा से एसीपी प्रीतम पाल सिंह को खीरी में जिम्मेदारी

फैक्ट्री गया था पति स्कूल गए थे बच्चे


डीसीपी ने बताया कि घटना के समय महिला का पति अवधेश शुक्ला फैक्ट्री में काम करता है। गुरुवार सुबह काम पर निकल गया। उसके तीन बच्चे भी स्कूल चले गए। युवक ती पत्नी नीलम घर पर अकेली थी। दोपहर को बच्चे स्कूल से वापस लौटे तो काफी देर तक गेट नहीं खुला। इसी बीच पड़ोसी भी पहुंच गए।

उन्होंने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी गेट नहीं गुला। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस और महिला के पति को दी। पुलिस किसी तरह से दरवाजा खोलकर अंदर पहुंची। महिला का खून से लथपथ शव मिला।

डीसीपी ने बताया कि महिला की हत्या में किसी करीबी का हाथ है। महिला हत्यारोपी को जानती थी। ऐसे में पहले वह घर में गया। इसके बाद आराम से घटना को अंजाम दिया। मूलरूप से परिवार अयोध्या का रहने वाला है।


हत्या का मकसद लूट नहीं


महिला की हत्या का मकसद लूट या चोरी नहीं था। घर के किसी सामान को हाथ नहीं लगाया गया है जो सामान जैसा था वैसा ही है। मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और फारेंसिक टीम भी गई थी। उसने वहां से साक्ष्य जुटाए है। वहीं मामले में पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।


 

Share this story