दोस्ती तोड़ी तो सिरफिरे ने लड़की को चाकू से गोदा, ताबड़तोड़ किए 6 वार, CCTV में कैद हुई दरिंदगी

When the friendship was broken, the madman stabbed the girl with a knife, made 6 attacks, captured in CCTV

दिल्ली के आदर्श नगर में दोस्ती तोड़ने पर युवक ने युवती को चाकू से गोद डाला। सनसनीखेज वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़िता के गले, पेट और हाथ पर जख्म हो गए हैं। पीड़िता को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता का वरिष्ठ डॉक्टरों के नेतृत्व में इलाज चल रहा है। 


जानकारी के अनुसार, दो जनवरी को आदर्श नगर इलाके में एक युवती को चाकू से गोदने के आरोप में 22 वर्षीय सुखविंदर को गिरफ्तार किया गया। दोनों दोस्त थे। बाद में दोनों के बीच किसी बात को लेकर दरार आ गई। इस पर आरोपी ने युवती को चाकू से गोद डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। 


21 वर्षीय पीड़िता परिवार के साथ केवल पार्क एक्सटेंशन क्षेत्र में रहती है। पीड़िता डीयू के एसओएल से बीए की पढ़ाई कर रही है। पीड़िता और आरोपी सुखविंदर की दोस्ती पांच साल पहले हुई थी। आरोपी परिवार को पसंद नहीं था। इसलिए पीड़िता ने उससे धीरे-धीरे दूरी बनानी शुरू कर दी। वह आरोपी से बात नहीं कर रही थी। 

पीड़िता ने बताया कि वह सोमवार दोपहर को कार ड्राइविंग सीखने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान आरोपी ने उसे बात करने के बहाने से बुलाया। दोनों बात करते हुए गली में जा रहे थे। इस दौरान आरोपी ने उससे दोस्ती तोड़ने की वजह पूछी। देखते ही देखते आरोपी ने युवती के गले, पेट और हाथ पर करीब आधा दर्जन ताबड़तोड़ वार कर दिए।


घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोपी युवती को मरा समझकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से पीड़िता को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात के बाद आरोपी दिल्ली से अंबाला भाग गया था। पुलिस टीम अंबाला पहुंची और उसे अंबाला से तीन जनवरी को पकड़ लिया।
 

Share this story