Noida News: नोएडा पुलिस स्टेंट करने के आरोप में 17 हाई स्पीड बाइक को किया सीज

Noida News: नोएडा के थाना सेक्टर फेस वन पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस के साथ बाइक से स्टंट करने वाले स्टंटबाजों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान 7 राइडर्स के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है। वहीं 17 सुपर बाइक को पुलिस ने सीज किया है।
नोएडा में बाइक से स्टंट करना और लापरवाही से तेज रफ्तार बाइक चलाना बाइकर्स को भारी पड़ गया। नोएडा के थाना फेस वन क्षेत्र में डीएनडी टोल से नोएडा एक्सप्रेस- वे पर बाइकर्स दिल्ली से आकर हाई स्पीड में बाइक चलाकर स्टंट करते हैं। जिससे एक्सप्रेस- वे पर आने जाने वाले लोगों को हादसे का भय रहता था। शिकायत पर नोएडा की थाना फेस वन पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई की है।
इस दौरान प्रशान्त कुलश्रेष्ठ, तरनप्रीत, शुभम सिंह और हरमीत सिंह को मोटरसाइकिल सीज की कार्रवाई के दौरान बहस करने पर शांति व्यवस्था में कार्रवाई की गयी है। चारों बाइकर्स सहित 7 लोगों कर्मवीर, उल्लास, विकास मोहरा के खिलाफ धारा 279 का मुकदमा दर्ज किया गया है। कुल 17 बाइक सीज की गयी हैं। इस दौरान पुलिस ने कावासिकी निंजा, बीएमडब्लू, रोयल इंफिल्ड, हाया भूसा, हार्ले डेविसन, वेनेली, केटीएम, बुलेट इंटरसेप्टर, बुलेट हिमाल्यान समेत 17 बाइकों को सीज किया है।